1940 में दुनिया की आबादी की लगभग 3% आबादी यानि करीबन 60 मिलियन लोगों की मौत का जिम्मेदार हिटलर अकेला ही नहीं इटली का तानाशाह बेनितो मुसोलिनी भी था. अत्याचार और पागलपन के मामले में मुसोलिनी, हिटलर से कहीं आगे था.
दुनिया में फासीवाद की शुरुआत की थी मुसोलिनी ने.
दुनिया के सबसे भयानक तानाशाहों में से एक मुसोलिनी के जीवन की कुछ खास बातों से आज आपको दो चार करवाते है.
29 जुलाई 1883 को इटली के एक छोटे गाँव में मुसोलिनी का जन्म हुआ था.
गरीबी के चलते मुसोलिनी इटली से स्विट्ज़रलैंड चला गया. वहां जाकर बेनितो ने समाजवादी विचारधारा को अपनाया. 1904 में मुसोलिनी वहां से फिर इटली आ गया और वहां आकर एक पत्रकार का काम शुरू कर दिया.
जब मुसोलीनी ने प्रथम विश्वयुद्ध में भागीदारी का समर्थन किया तब मुसोलिनी का समाजवादी विचारधारा से संबंध टूट गया. 1915 में बेनितो ने इटली की सेना को जोइन किया और 1919 में मुसोलीनी ने इटली में फासीवादी पार्टी की स्थापना की.
फासीवादी पार्टी को इटली के बहुत से बेरोजगार पूर्व सैनिकों और बेरोजगार युवाओं का समर्थन प्राप्त हुआ.मुसोलिनी के समर्थक ब्लैक शर्ट नाम से जाने जाते थे.
उनका काम था अपने राजनैतिक विरोधियों को डराना और ख़त्म करना.