हाई स्कूल में आते-आते आजकल के दिनों में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड होना आम सी बात है|
लेकिन ज़्यादातर रिश्ते हाई स्कूल की दीवारों में ही ख़त्म भी हो जाते हैं| कमाल तो तब होता है जब यही दोस्ती आगे चल कर शादी में तब्दील हो जाए!
चलिए देखें 12 ज़बरदस्त फ़ायदे इस हाई स्कूल गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को शादी में बदलने के:
1) रिश्ते का बेस यानी कि नींव एकदम पक्की हो जाती है! फिर उसपर महल खड़ा करो, बिल्डिंग बनाओ या झोंपड़ा डालो, सब हिट होता है!
2) सब तरह के झगड़े और परेशानियाँ पहले ही झेल ली होती हैं आपने तो आगे चलकर नए सिरे से कुछ शुरू नहीं करना होता और न ही कुछ जानना होता है!
3) एक दूसरे को इतनी कम उम्र से जानते हैं आप तो न तो कोई राज़ होते हैं और न ही कोई असुखद सच जो अचानक आपके सामने निकल के आ जाएँगे! इस से रिश्ते में एक भरोसा भी पैदा होता है!
4) कहीं कुछ दिनों के लिए ब्रेक-अप हो भी गया तो दोबारा इश्क़ की चिंगारी जलने में वक़्त नहीं लगता! आखिर जानते जो हैं एक दूसरे को आप अच्छे से!
5) डेटिंग की चिंता नहीं होती! कॉलेज में या उसके बाद अधिकतर लोग इसी उधेड़बुन में लगे रहते हैं कि अच्छी डेट मिल जाए, कोई जीवन-साथ मिल जाए! लेकिन आप बेफ़िक्र अपने पार्टनर के साथ करियर और ज़िन्दगी एन्जॉय कर सकते हैं!
6) शादी के वक़्त आपको ही नहीं, आपके परिवारों को भी आपकी सभी छोटी-छोटी बातें याद होती हैं! मस्ती-मज़े के लिए टाँग खींचना आसान हो जाता है, है ना?
7) सबसे बढ़िया बात ये होती है कि हाई स्कूल के दिनों में पनपा रिश्ता दोस्ती से शुरू होता है और शादी तक पहुँचते-पहुँचते आप दोस्त, अच्छे दोस्त, बेस्ट दोस्त तक बन जाते हैं जो किसी भी शादी की सफ़लता का राज़ है!
8) शादी के बाद आप पुराने दिनों को याद कर सकते हैं और खुद पर हँस भी सकते हैं कि क्या-क्या बेवकूफ़ियाँ करते थे आप उन दिनों में! और उसके लिए आपको कंपनी देने के लिए आपका पार्टनर हमेशा साथ रहेगा!
9) अपने बच्चों को बता सकते हैं कि स्कूल के दिनों में मिले थे, प्यार हुआ और शादी भी! बच्चों के लिए भी ये कितना “कूल” होगा, सोच के देखिये!
10) आपकी लड़ाईयाँ भी बच्चों जैसी हो सकती हैं, ज़रूरी नहीं कि बड़े समझदार लोगों की तरह संभल के लड़ना है! अरे बचपन से लड़ते आये हो, अचानक काहे को बदलना? फिर लड़ाई ख़त्म भी बच्चों की ही तरह तो होगी, फ़टाफ़ट!
11) ख़ूबसूरती के सच्चे मायने आपको ही पता होंगे| आखिर बचपन में एक दूसरे के पिम्पल वाले चेहरे देखे होंगे और फिर बड़े होने का निखार भी तो आप ही के सामने आया होगा!
12) सबसे ख़ास फ़ायदा है कि आप छाती ठोंक के कह सकते हैं कि आपका पहला प्यार ही आपका सच्चा प्यार था जो आपने पा भी लिया! कितनों को ऐसा मौका मिलता है?
तो दोस्तों ज़्यादा सोचो मत! अगर हाई स्कूल में इश्क़ हो गया है तो देखो, समझो, परखो और फिर अगर दिल से आवाज़ आये तो कर डालो शादी!
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…