यदि आप किसी को चुम्बन करते है तो उसके चेहरे पर एक मीठी सी लहर आ जाती है.
लेकिन क्या आप जानते है – एक चुम्बन आपकी सेहत से जुड़े कई राज़ समाये हुए है. ये न केवल तनाव को भगाता है बल्कि दिल की बीमारियो के खतरे को भी कम करता है. साथ साथ कोलोस्ट्रोल के लेवल को भी नियंत्रित करता है. दिल को स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिदिन के चुम्बन सहायता करते है.
चुंबन करते समय हमारा शरीर Estrogen व Testosterone नामक रसायन छोड़ते है, जो दिल की बीमारियों मैं बेहद लाभदायक है.
जानकारों के दवारा इसे दांतों के लिए भी लाभदायक बताया गया है चुम्बन करते समाये दातो मैं से सलाइवा यानि लार निकलती है जो मसूड़ों मैं फैलने वाली कैविटी को दूर करती है.
जीवन एक उतार चढ़ाव का नाम है.
यदि इसमें प्यार का स्पर्श मिल जाये तो जीवन के माईने बदल जाते है.
अब तक के अध्ययनों के अनुसार दिमाग चुंबन करने के दौरान एक ख़ुशी का रसायन छोड़ता है जैसे सेरोटोनिन, डोपामाइन, ऑक्सीटोसिन जो हमारे शरीर मैं मूड को नियंत्रित करते है. अब तक सबसे चौकानेवाले तथ्यों मैं सामने आया है की चुम्बन हमरे वज़न को काम करने मैं भी एहम भूमिका निभाता है. इससे हम ८ से ४१६ कैलोरी कम कर सकते है.
इसके साथ साथ चुम्बन आत्मविस्वास को भी बढ़ाता है.
चुम्बन से न केवल एक सही पार्टनर की तलाश कर सकते है बल्कि वो भविष्ये मैं आपके साथ कितना विश्वसनीय रहेगा ये भी जान सकते है.
हमारे सामाज मैं चुम्बन को गलत नज़र से देखा जाता है. अभी भी इसे सामाज की कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ती है. पर यदि इसके फायदों का पता चल जाये तब कड़ी प्रतिक्रियाएं हलकी हो सकती है.
एक मशहूर कहावत है – An apple a day keeps doctor away!
यही चुंबन पर भी लागू होती है.
चुम्बन कई बीमारियों को दूर रखता है
एक चुम्बन हज़ार बीमारियो की एक दवा है !!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…