5) हट्टे–कट्टे दाँत!
सब चॉकलेट्स खाने से दांतों में कैविटी की समस्या खड़ी हो जाती है, है ना? लेकिन डार्क चॉकलेट में होता है थिओब्रोमाइन जो दांतों के इनेमल को मज़बूत बनाता है! यानि कि कैविटी का ख़तरा कम से कम! तो अब चटखारे लेकर खा सकते हैं आप यह चॉकलेट!