2) शातिर दिमाग़
अरे गलत मत समझो हुज़ूर, शातिर से मेरा मतलब किसी ग़लत तरीके का शातिर नहीं बल्कि समझदार, सेंसिबल वाला शातिर है! डार्क चॉकलेट की वजह से दिमाग़ में ख़ून की सप्लाई बढ़ जाती है जिस से कि आपका दिमाग़ तेज़ चलता है! इस चॉकलेट में एक केमिकल होता है जिसका नाम है फिनायलएथिलामाइन जो आपके दिमाग़ पर वही असर डालता है जैसा असर तब होता है जब आपको मोहब्बत हो जाती है! तो चॉकलेट खाइये और ख़ुश हो जाइए, इश्क़-मोहब्बत के मज़े उठाईये!