सूडान
ये देश सालों से गृहयुद्ध और अन्य समस्याओं से घिरा है. आतंकवाद भी यहाँ पर बुरी तरह फ़ैल चूका है. तस्करी, ड्रग्स,हथियार आतंकी कैम्प आदि के चलते ये अफ़्रीकी देश अपराधियों के लिए स्वर्ग हो चूका है.
अल कायदा का यहाँ शुरू से ही बहुत प्रभाव रहा है. यही वजह है कि यहाँ नास्तिक होना या ईश निंदा करना सबसे बड़ा अपराध माना जाता है.
ये अपराध करने वाले अपराधी को मौत की सजा दी जाती है और ये मौत भी आसान मौत नहीं होती है. ईश निंदा के अपराधी को चौराहे पर पत्थर मार मार कर मौत के घाट उतार दिया जाता है.
देखा आपने जहाँ आज पूरी दुनिया आगे बढ़ने के लिए दौड़ रही है वहीँ ये इस्लामिक देश इस्लाम के नाम पर लोगों को मौत के घाट उतारे जा रहे है. किसी कुरान में नहीं लिखा गया कि नास्तिक होना गुनाह है फिर भी अपने अपने हिसाब से अर्थ का अनर्थ कर कट्टरपंथी ईशनिंदा करने वाले लोगों को बेरहमी से क़त्ल किये जा रहे है.