ENG | HINDI

स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग जो आपने कभी भी नहीं सुने होंगे!

स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग

स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग – भारतीय क्रिकेट के महान कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी अपने कूल अंदाज के लिए दुनियाभर में जाने जाते है.

फिलहाल वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के कप्तान नही है लेकिन वे टीम के एक अहम सदस्य है और उनके बिना भारतीय टीम पूरी नही हो सकती. हालाँकि आज हम धोनी के किसी रिकॉर्ड की नही बल्कि विकेट के पीछे उनके डायलॉग की बात करने जा रहे है. दरअसल टेक्नोलॉजी की वजह से विकेट के आसपास जितनी भी आवाजें होती है वे सभी रिकॉर्ड हो जाती है.

मैदान पर खड़े अम्पायरों के पास ऐसी डिवाइस होती है जिनसे आवाजें रिकॉर्ड हो जाती है और उन्ही आवाजों में खिलाड़ियों की बातचीत भी रिकॉर्ड हो जाती है. इन बातचीत में स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग सबसे फनी होते है.

स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग

टेक्नोलॉजी ने क्रिकेट का स्वरूप ही बदल कर रख दिया है इससे ना सिर्फ अंपायरो का काम आसान हुआ है बल्कि उनको डिसिजन देने में भी सहायता मिली है। लेकिन टेक्नोलॉजी से सबसे फनी काम हुआ कि हमें क्रिकेटरों के One-Liners सुनने को मिल जाते है।

तो आइये जानते है स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग बोलते है अपने साथी खिलाड़ियों को-

स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग –

1.  जब उथप्पा ने थ्रो फेंकने में देरी कर दी तो धोनी ने कहा-

गर्लफ्रेंड से रात में बात कर लेना, पहले बॉल फेंक दे…

2.  श्रीसंत को कहा ये डायलॉग वे कभी नही भूलेंगे-

ओये श्री गर्लफ्रेंड नही है वहां पर तेरी थोड़ा इधर आजा…

3.  जब जड़ेजा को स्लोअर बॉल डालने को कहा-

अबे थोड़ा धीरे खिला….एक छक्का खा कर दिखा…

4.  जब धोनी कभी-कभी जब बन जाते है एंग्री यंग मेन-

एक बार बोला है बार-बार नहीं बोलूंगा… पैर पर खिलाना है तो पैर पर ही खिलाना है.

5.  जब अश्विन को अपने सिक्रेट कोड में कहा-

इसको तारक मेहता डाल…

6.  जब ओझा इयान बेल को बॉलिंग कर रहे थे तब-

घंटी बजा दे इसकी…

7.  जब जडेजा को ऑर्डर दिया –

जड्डू थोड़ा ऑफ में डाल… पुजारा को वहां ताली बजाने के लिए नही रखा है…

8.  जब टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आलस दिखाया-

सोने के लिए पूरा टाईम मिलेगा…

9.  जब कुलदीप यादव को कहा-

क्या बात है कुलेया…

10.  जब चहल को बोला-

तु अंदर करेगा तो वो कवर ड्राइव मारेगा…

11.  जब कोहली को कहा-

शाबाश चीकू

12.  कुलदीप यादव को-

-डाल दे इसको 6 बॉल तो समझने में लग जाएंगे…

ये थे स्टंप के पीछे धोनी के डायलॉग जो धोनी फिल्ड पर अपने साथी खिलाड़ियों को बालते है। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे है. धोनी के कप्तान रहते भारतीय क्रिकेट ने हर वो मुकाम हासिल किया जहाँ पहुंचना मुश्किल था.

फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान एंग्री यंग मैन कोहली है लेकिन जब भी कभी उन्हें लगता है कि यहां पर धोनी की सलाह की जरूरत है वे उन्हें जरूरी सलाह देते है. धोनी पर हमेशा उनकी फार्म को लेकर सवाल भी उठते रहे है लेकिन मिस्टर कूल धोनी हमेशा अपनी बैटिंग से लोगों का मुंह बंद कर देते है.