अभियान

भीख देने से पहले एक बार सोच लीजिए कहीं पुण्य के लोभ में पाप तो नहीं कमा रहें हैं !

यदि आप पुण्य कमाने और दया दिखाने के लिए भिखारियों को पैसा देतें है तो आप अपनी इस सोच पर एकबार ठंडे दिमाग से गौर जरूर कर लें.

कहीं ऐसा तो नहीं आप दया और पुण्य कमाने के चक्कर में पाप के भागीदार बन रहें हों.

क्योंकि किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य काम है लेकिन जिन लोगों ने भीख मांगने को धंधा बना लिया है उनको पैसे पर पैसे देकर आपको को पुण्य नहीं पाप ही मिलेगा.

वह इसलिए कि आप यह तो जानते ही हैं कि हमारे देश में भिखारियों के गैंग है जिन्होंने इसको एक संगठित आर्थिक आपराधिक कारोबार में तब्दील कर दिया है. इस गैंग की कोशिश होती है कि इनके गैंग में अधिक से अधिक लोग शामिल हों.

उसके लिए भी इनकी कोशिश होती है कि उनके गैंग में जितने ज्यादा बच्चे होंगे उतना अधिक मुनाफा. क्योंकि बच्चों से लेकर बड़ों को भीख तो बराबर मिलती है. लेकिन गैंग के मुखिया को भीख मांगने के बदले बच्चों को बड़ों के मुकाबले कम पैसे देने पड़तें है.

इससे होता क्या है कि बच्चों से भीख मंगवाने में गैंग के मुखिया को अधिक आमदनी होती है. इसलिए जब आप बच्चों को भीख देते हैं तो आप ये मानकर चलिए कि उसी दिन आपने एक नए बच्चें का भविष्य दांव पर लगा दिया. क्योंकि होता क्या है कि जब बच्चों से मुनाफा होंने लगता है तो ये गैंग भीख मांगने के लिए और बच्चों की भर्ती शुरू कर देता है.

एक स्वायत संस्था ने दिल्ली की भिक्षावृति पर विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत की जो वास्तव में रोंगटे खड़े कर देने वाली है. भिक्षावृति की इस रिपोर्ट के अनुसार केवल दिल्ली के चौराहो पर भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या ही लगभग तीन लाख है.

इनके पीछे एक नहीं, अनेक माफिया सक्रिय है जो इनसे इनकी दिनभर की कमाई लेकर केवल रोटी और फटे कपड़े ही देता है. अब आप ही सोच लीजिए आप इनको भीख दे रहें या उनके भविष्य को पुण्य कमाने के लिए दांव पर लगा रहें हो.

शायद आपको अब तक ये मालूम चल गया होगा ही कि ये लोग गैंग बनाकर आपकी भावना का दोहन करने के लिए भिक्षावृति को संगठित व्यवसाय की तरह चला रहे है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गैंग द्वारा इन बच्चों से भीख के साथ-साथ अन्य काम भी लिए जाते है, इन्हें अपराध की बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है.

इसी का परिणाम है कि एक बच्चा अचानक गाड़ी के सामने या पीछे आकर ठक-ठक करने लगता है और चालक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है, जैसे ही ड्राईवर गाड़ी से उतरकर उस ओर जाता है कुछ दूसरे बच्चे खिड़की से गाड़ी के डैसबोर्ड पर रखे आपके मोबाइल या अन्य सामान पर हाथ साफ कर देते है.

ये बच्चे भी उसी माफिया गिरोह के हाथों की कठपुतली है जो कभी उनसे भीख मंगवाता है तो कभी चोरी करने के लिए मजबूर करता है.

यहीं बच्चे बड़े हो कर पूरे समाज के लिए समस्या बन जाते है. चोरी, जेबतराशी, चैन स्नैचिंग से लेकर नशे के व्यापार में इनका आगे बढ़ जाना कोई आश्चर्य नहीं है.

इसलिये भिक्षावृति को घृणित व्यवसाय बनने से रोकने में आपको भी अपना योगदान देना होगा.

ध्यान रहे! कुपात्र को भीख देकर आप एक नए भिखारी को जन्म दे रहे है, भिक्षावृति को बढ़ा रहे है. भिक्षा माफिया को शक्ति प्रदान कर रहे हैं, न कि पुण्य फल अर्जित कर रहे हैं.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago