7. स्टेटस और ताकत कैसी होगी?
स्टेटस और ताकत वो हथियार हैं, जिनसे आप बिना वार किए ही अपने शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. जैसे पुलिस और आर्मी की नौकरी. यह ऐसा करियर है, जो आपको पैसे के साथ—साथ स्टेटस और ताकत भी देता है. इसे चुनते हुए शायद ही आपको आपके करियर में कोई परेशानी आएगी.