4. टेंशन फ्री काम है क्या मेरा?
करियर का चुनाव करते हुए ध्यान रहे कि आपका परिवार भी है और आपको उन्हें भी समय देना है. इसलिए टेंशन फ्री करियर को ही चुने जिससे वो आप पर हर वक्त हावी न रहे और आप भी कूल माइंडेड रहेंगे तो फैमिली वाले भी आप से खुश रहेंगे.