7) 1951 में इस कॉन्टेस्ट की शुरुआत हुई फ़ेसटिव बिकिनी कॉन्टेस्ट के नाम से जिसका उद्देशय था उन दिनों में नए-नए स्विम सूट को सेलिब्रेट करना! लेकिन मीडिया ने इसका नाम मिस वर्ल्ड रख दिया! जब इसके प्रेसिडेंट, एरिक मोर्ले को ये पता चला कि 1952 में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट का आयोजन होने वाला है तो इन्होंने मिस वर्ल्ड को एक सालाना कॉन्टेस्ट का रूप दे दिया!
आशा है इन रहस्यों को जानकार आप भी चकित रह गए होंगे! अब देखते हैं कि अगले साल कि विजेता किस देश से आती हैं और क्या नया कीर्तिमान स्थापित होगा इस कॉन्टेस्ट में!