6) मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट हर साल एक ही तारीख़ को नहीं होता इसलिए हर मिस वर्ल्ड की राज की अवधी बदलती रहती है! इसके अनुसार जिस मिस वर्ल्ड का राज सबसे ज़्यादा चला वो हैं स्वीडन की कर्स्टिन हकन्स्सन जो 1 साल 3 महीने और 16 दिन तक मिस वर्ल्ड रहीं! जिस मिस वर्ल्ड का राज सबसे कम दिन चला वो हैं वेनेज़ुएला की ईवीएन सार्कोस जो मात्र 9 महीने और 12 दिन के लिए ही मिस वर्ल्ड रहीं!