ENG | HINDI

मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट से जुड़े ये अनकहे रहस्य आप को कहाँ मालूम होंगे! अब जान लो!

beauty peagent facts

मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में हमें देखने को मिलती हैं दुनिया भर की सबसे सुन्दर लड़कियाँ और फिर हमारा ध्यान किसी और बात की तरफ़ नहीं जाता!

लेकिन इस कॉन्टेस्ट के कुछ ऐसे राज़ भी हैं जो आपको चौंका देंगे और सोचने पर मजबूर कर देंगे!

हो जाइए तैयार इन गज़ब के रहस्यों को जानने के लिए:

1) दुनिया भर के ख़ास पैजेंट्स में से सिर्फ़ यही एक है जिसकी दो विजेता लड़कियाँ जीतने के बाद या तो हटाई गयीं या उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा! पहली थीं 1974 की विजेता, इंग्लैंड की हेलेन मॉर्गन जिन्होंने जीत के चार दिनों बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया क्योंकि वो एक बच्चे की माँ थीं! दूसरी थीं 1980 की विजेता जर्मनी की गैब्रिएला ब्रम जिन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा क्योंकि उनकी नग्न तसवीरें मीडिया के सामने आ गयी थीं!

duniyabharkepaijents

1 2 3 4 5 6 7