खेल

ये खूबसूरत हसीनाएं जो बन गई क्रिकेट की शान

जब सुंदरता और क्रिकेट का मिलन हो तो खेल का आकर्षक होना स्‍वाभाविक है।

हम यह कहने से बिलकुल भी नहीं हिचक सकते कि क्रिकेट में सुंदरता के कारण चार चांद लग गए। ग्‍लैमरस और सुंदर होने में फर्क है। मगर ग्‍लैमर, सुंदरता और मशहूर होने का मिश्रण हो तो इससे व्‍यक्ति के मायने बढ़ जाते हैं।

जहां पुरुष अपनी स्‍टाइल, पहनावे और क्रिकेट शैली से खेल प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं, वो निश्चित ही महिलाओं के करीब भी नहीं फटकते बशर्ते बात अदाओं की हो।

क्रिकेट जगत भी खूबसूरत महिलाओं को पाने में भाग्‍यशाली रहा।

इन खूबसूरत हसीनाएं जिनकी बदौलत जेंटलमैन गेम नाम राजामताज भी हो गया है।

एलिसा पेरी-

जो मारिया शारापोवा टेनिस के‍ लिए हैं, वही एलिसा पैरी क्रिकेट के लिए हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुंदर, ग्‍लैमरस और अमीर सदस्‍य विश्‍व में मशहूर है और उनका करियर रिकॉर्ड भी प्रभावी है। जब एलिसा सिर्फ 16 साल की थी तब उनके पास क्रिकेट और फुटबॉल में से किसी एक खेल को चुनने का मौका था। वह तो पहली ऐसी ऑस्‍ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनी जो क्रिकेट और फुटबॉल टीम की तरफ से विश्‍व कप में खेली। 2010 वर्ल्‍ड टी-20 के फाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उन्‍होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। इसकी बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने मुकाबला तीन रन से जीता और एलिसा पैरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सना मीर

पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्‍तान सना मीर की खूबसूरती के बहुत लोग कायल है। सना मीर के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान ने दो मर्तबा एशियन गेम्‍स (2010 और 2014) का गोल्‍ड मेडल जीता। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्‍हें महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया था। सना मीर पाकिस्‍तान सुपर लीग के उद्धाटन समारोह में भी मौजूद थी। उकनी अदाओं पर लाखों लोग फिदा हुए थे।

साराह जाने टेलर

साराह जाने टे‍लर इंग्‍लैंड की विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं जो दमदार शॉट लगाने के लिए मशहूर है। वन-डे में साराह ओपनिंग करती है और टेस्‍ट मैचों में मध्‍यक्रम का दारोमदार संभालती है। टेलर उस टीम की सदस्‍य है जिसने 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती थी। उसी साल उन्‍होंने सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया था। साराह ने कैरोलिन एटकिंस के साथ मिलकर महिला वन-डे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 268 रन की साझेदारी की थी। इस मैच में साराह ने 129 रन की पारी खेली थी। साराह वन-डे क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाली सबसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी है।

मेघान मोइरा ‘मेग’ लेनिंग

सिंगापुर में जन्‍मी मेघनन ने जनवरी 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने वन-डे क्रिकेट का आगाज किया। ओपनर बल्‍लेबाज मौजूदा ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तान हैं। उन्‍होंने अपने दूसरे वन-डे में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा था। लेनिंग ने 148 गेंदों में 103 रन की पारी खेली थी। 2012 वर्ल्‍ड टी-20 के दौरान लेनिंग पहली ऐसी महिला बनी जिन्‍होंने लगातार पांच पारियों में 30 से अधिक रन की पारी खेली। शानदार स्‍ट्रोक और बेहतरीन खेल की बदौलत मेग को विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाडि़यों की सूची में शामिल किया जाना तय है।

लौरा मार्श-

अपने करियर की शुरुआत एक मध्‍यम तेज गेंदबाज के रूप में शुरू करने वाली मार्श ने अचानक ऑफ स्पिन करना शुरू की और इंग्‍लैंड के चयनकर्ताओं का ध्‍यान अपनी ओर आ‍कर्षित किया। मार्श ने 2006 में भारत के खिलाफ अपने टेस्‍ट करियर का पदार्पण किया। लौरा भी उस टीम की सदस्‍य रहीं जिन्‍होंने 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती। फिलहाल मार्श काउंटी टीम ससेक्‍स की टीम का हिस्‍सा है और वो रूबिस का प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं।

कैथरिन ब्रंट-

जब हम 2006-2010 के प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों के बारे में बात करते है तो सबसे पहले इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम की कैथरिन ब्रंट का नाम ही सामने आता है। ब्रंट एक तेज गेंदबाज है और अपने अनोखे गेंदबाजी एक्‍शन के कारण वह प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है। क्रिकेट जगत की सबसे खूबसूरत खिलाडि़यों में से एक कैथरिन के लुक्‍स के कई दीवाने है। 2009 ट्वेंटी-20 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स पर कैथरिन को वुमन ऑफ द मैच चुना गया था। उन्‍होंने अपने शुरुआती स्‍पैल में चार ओवर किए और सिर्फ 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

डेनियल निकोल याट

2010 में एमसीसी युवा क्रिकेटरों का अनुबंध इसी खिलाड़ी को मिला था। इसमें उन्‍हें अपने क्रिकेट विकास और एमसीसी में रोजाना ट्रेनिंग करने का अधिकार मिला था। याट ने सबसे ज्‍यादा सुर्खियां तब बंटोरी थी जब उन्‍होंने भारतीय टीम के जोशीले बल्‍लेबाज और मौजूदा टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली को शादी का प्रस्‍ताव दिया था। याट ने ट्विटर पर ट्वीट करके कोहली से शादी करने की इच्‍छा जाहिर की थी। याट मौजूदा खिलाडि़यों में सबसे आकर्षक और खूबसूरत महिला क्रिकेटर मानी जाती है।

हाल में पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेटरों को पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के उद्धाटन समारोह में न्‍योता दिया गया था। तब उनकी तारीफों में कहा गया कि पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेटर विश्‍व में सबसे खूबसूरत है।

बस हमने सोचा कि ये तो भेदभाव होगा। इसलिए खोज कर उन क्रिकेटरों के बारे में पता किया जो वाकई खूबसूरत है और अपनी खूबसूरती व खेल शैली के कारण क्रिकेट की शान बन चुकी हैं।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago