ENG | HINDI

ये खूबसूरत हसीनाएं जो बन गई क्रिकेट की शान

sana-mir

साराह जाने टेलर

साराह जाने टे‍लर इंग्‍लैंड की विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं जो दमदार शॉट लगाने के लिए मशहूर है। वन-डे में साराह ओपनिंग करती है और टेस्‍ट मैचों में मध्‍यक्रम का दारोमदार संभालती है। टेलर उस टीम की सदस्‍य है जिसने 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीती थी। उसी साल उन्‍होंने सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया था। साराह ने कैरोलिन एटकिंस के साथ मिलकर महिला वन-डे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 268 रन की साझेदारी की थी। इस मैच में साराह ने 129 रन की पारी खेली थी। साराह वन-डे क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाली सबसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी है।

sarah-taylor

1 2 3 4 5 6 7