खेल

इन 8 महिला खिलाड़ियों की खूबसूरती के आगे फेल ही बॉलीवुड हीरोइने

ख़ूबसूरत महिला खिलाडी – खूबसूरती और स्टाइल का नाम लेते ही आपके ज़ेहन में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल आती होंगी, क्योंकि आमतौर पर लोग इन्हें ही सुंदर और स्टाइलिश मानते हैं.

जहां तक खेल का सवाल है तो महिला खिलाड़ियों के बारे में आम राय यही होती है कि वो ग्लैमर्स नहीं होती, लेकिन आप अपनी ये राय बदल देंगे जब भारत की इन ख़ूबसूरत महिला खिलाडी से मिलेंगी. इनका खूबसूरती देखकर आप भी इन पर फिदा न हो गए तो कहिएगा.

ख़ूबसूरत महिला खिलाडी –

१ – सानिया मिर्जा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का ही होगा. 2006 में पद्मश्री से सम्मानित होने वाली सानिया का खेल तो गजब रहा ही है मगर उन्होंने देश को टेनिस की दुनिया में बहुत सम्मान दिलवाया है. खूबसूरती के मामले में भी उनका आज तक कोई सानी नहीं है.

२ – शर्मिला निकोलेट

शर्मिला निकोलेट बैंगलोर से हैं. वो एक प्रोफेशनल गोल्फर हैं. शर्मिला लेडीज यूरोपियन टूर में क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा भारतीय गोल्फर हैं. शर्मिला की माँ भारतीय और पिता फ्रेंच हैं.

३ – प्राची तेहलन

प्राची तेहलन, नेटबॉल और बास्केटबॉल प्लेयर होने के साथ ही एक्ट्रेस भी हैं. प्राची, भारतीय नेटबॉल टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. प्राची की कप्तानी में ही भारतीय नेटबॉल टीम ने 2011 के साउथ एशियाई बीच गेम्स में पहला मैडल जीता था. प्राची पॉपुलर टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में भी नजर आ चुकी हैं.

४ – तानिया सचदेव

तानिया, शतरंज के खेल में देश का प्रतिनिधित्व करती हैं. वो शतरंज की खिलाड़ी होने के साथ ही प्रेजेंटेटर और कमेंटेटर भी हैं. तानिया वर्ल्ड ग्रैंडमास्टर और वुमन ग्रैंडमास्टर जैसे टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं.

५ – सोनिका कालीरमन

सोनिका भारत की इकलौती रेसलर हैं, जिसने एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है. सोनिका ‘भारत केसरी’ का टाइटल जीतने वाली पहली महिला रेसलर भी हैं. सोनिका के पिता मशहूर पहलवान चंदगी राम थे. देश का नाम रोशन करने वाली यह रेसलर ‘खतरों के खिलाड़ी 2’ और ‘बिग बॉस 5’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

६ – दीपिका पल्लीकल

चेन्नई से ताल्लुक रखने वाली दीपिका एक मशहूर स्क्वैश प्लेयर हैं. पल्लीकल ने छठवीं क्लास के दौरान पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेला था. उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह खूबसूरत खिलाड़ी भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं.

७ – साइना नेहवाल

बैडमिंटन की दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाली साइना नेहवाल को तो आप जानते ही होंगे. 2010 में नेहवाल को ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ से भी नवाजा गया था. 2015 में साइना नंबर वन रैंकिंग पर भी काबिज हुई थीं.

८ – मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ‘सचिन तेंदुलकर’ यानी मिताली राज से तो आप परिचित ही होंगे मिताली टीम की कप्तान हैं. मिताली ने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 17 साल की उम्र में वो भारतीय टीम में भी शामिल हो गई थीं.

ये है ख़ूबसूरत महिला खिलाडी – अब बताइए अगर ये महिला खिलाड़ी खेल छोड़कर ग्लमैर इंडस्ट्री में आ गईं तो हो जाएगी न बॉलीवुड अभिनेत्रियों की छुट्टी. खेल के साथ ही लुक, स्टाइस और खूबसूरती के मामले में ये महिला खिलाड़ी किसी भी हीरोइन से कम नहीं हैं.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago