सूरत और सीरत का मेल भारत की 6 खूबसूरत महारानियां

राजा, रानी और राजकुमारी की कहानियां हमेशा से ही लोगो के कौतूहल का केंद्र रही है.

राजघरानों पर किताबे लिखी गई. इनकी भव्यता और राजसी ठाठ बाठ पर कई फ़िल्में भी बनीं है.

बात जब राजा के शौर्य और साहस की होती है तो रानीयों और राजकुमारियों के सौंदर्य की चर्चा भी कम नहीं होती है.

चलिए बात करते भारत की खूबसूरत महारानियां की…

1.  नीलोफर:-

नीलोफर फरहत साहिबा का जन्म साल 1916 में हुआ था. वो ओटोमन (तुर्की) साम्राज्य की आखिरी राजकुमारी थी. लेकिन इनकी शादी हैरादाबाद के आखिरी निजाम के दूसरे बेटे से हुई थी. उनकी जिंदगी का सबसे दुखद पहलू ये था कि वो कभी मां नहीं बन पाई उसके बावजूद उन्होंने इस बात का दुख मानने के बजाए महिलाओं की बेहतरी के लिए अपना जीवन लगा दिया. अपने तलाक के बाद वो फ्रांस शिफ्ट हो गई. वहां पर उन्होंने पूर्व ब्रिटिश डिप्लोमेट से शादी की. साल 1989 में पेरिस में उन्होंने आखिरी सांस ली. इनके ड्रेसिंग सेंस के तो सब मुरीद थे.

 

2.  नूर इनायत खान:-

ये हजरत इनायत खान की बड़ी बेटी थी जो कि राजघराने से ताल्लुक रखते थे. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान इन्होंने पहली रेडियो ऑपरेटर के तौर पर काम किया. इनकी मौत 30 साल की बेहद कम आयु में ही हो गई थी.

 

3.   सीता देवी (कपूरथला):-

ये राजकुमारी करम के तौर पर मशहूर थी. ये काशीपुर के हिंदू राजा की बेटी थी. इनकी शादी कपूरथला के सिख महाराज जगतजीत सिंह के बेटे करमजीत सिंह से हुई थी. वो अपने जमाने की स्टाईल आयकॉन थी. वोग मैग्जीन ने इन्हें  दुनिया की 5 बेहतरीन महिला में शामिल किया था.

 

4.   इंदिराराजे:-

ये कूचबिहार की महारानी थी इनका विवाह राजकुमार जितेंद्र से हुआ था. ये अपने जमाने की खूबसूरत स्टाईलिश और ग्लैमरस महिला के तौर पर जानी जाती थी. जयपुर की महारानी गायत्री और त्रिपुरा की महारानी इंदिरा देवी इनकी पुत्रियां थी जिन्हे बेहतरीन फैशन सेंस अपनी मां से मिला था. इंदिराजे शादी से पहले बड़ौदा के गायकवाड़ घराने से संबंध रखती थी.

 

 

4.   ईला देवी:-

इनका जन्म साल 1914 में हुआ था. ये बड़ौदा राजघराने से संबंध रखती थी. ये महारानी इंदिरादेवी की सबसे बड़ी पुत्री थी. इनका विवाह त्रिपुरा राजघराने के राजकुमार रामेंद्र किशोर देव वर्मा से हुआ था. सिर्फ 30 की उम्र में इनकी मौत हो गई थी. इनके बेटे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मुनमुन सेन से शादी की थी. मुनमुन की दो बेटियां है रिया और राईमा सेन जो कि बॉलीवुड में एक्टिव है.

 

5.   रानी विजया देवी:-

ये युवराज कांतिरवा नरसिम्हा राजा वाडियार की बेटी थी. ये वीणावादन के साथ-साथ कर्नाटक संगीत में निपुण थी. ये मैसुर घराने की राजकुमारी थी. ये भारतीय इतिहास में सबसे खूबसूरत राजकुमारियों में से एक थी. अपनी संगीत कला में महारत की वजह से ये विदेशों में भी मशहूर हो गई थी.

 

6.   गायत्री देवी-

ये कूच बिहार के महाराज की बेटी थी. इनका विवाह जयपुर के महाराज के साथ हुआ था. महारानी को शिकार खेलने का भी शौक था.  इन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा और जीता. वो दुनिया की सबसे खुबसूरत महिलाओं में शुमार की जा चुकी है. इनकी मां बड़ौदा के गायकवाड़ घराने से संबंध रखती थी. अपने बचपन से ही ये अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर मशहूर थी. सूरत के अलावा ये अच्छी सीरत के लिए जानी जाती है. ये सोशल वर्क के लिए भी मशहूर थी

ब्रिटेन की महरानी प्रिसेंस डायना और केट मिडल्टन के किस्से तो आए दिन अखबारों की सुर्खियां बटोरती रहती है.

डायना की मौत को तो सालों बीत चुके है लेकिन वो अपनी खूबसूरती और चेरिटेबल वर्क के लिए आज भी मशहूर है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि खूबसूरत महारानियां सौंदर्य और सोशल वर्क के लिए किसी से भी कम है.

ब्रिटिश शासन के खत्म होने के बाद राजघराने उतने शक्तिशाली नहीं रहे है.

लेकिन आज भी ये अपनी आन बान और शान के लिए जाने जाते है.

खूबसूरत महारानियां ने अपनी विरासत को बखूबी बढ़ाया है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago