ENG | HINDI

यकीन कीजिए ये कोई छलावा नहीं है ! इस मंदिर में पूजा करने आते हैं भालू !

माता चंडी का मंदिर

खास है माता चंडी का मंदिर

पहाड़ी पर स्थित है माता चंडी का मंदिर, जिसका इति‍हास करीब डेढ़ सौ साल पुराना है. कहा जाता है कि यहां स्थित मां चंडी की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई है. प्राकतिक रूप से साढ़े 23 फुट ऊंची दक्षिण मुखी इस प्रतिमा का शास्त्रीय रूप से अपना एक विशेष महत्व है.

पहले यह माता चंडी का मंदिर तंत्र साधना के लिए महत्वपूर्ण एंव गुप्त माना जाता था. लेकिन साल 1950-51 से यहां वैदिक रीति से पूजा पाठ किया जाने लगा.

chandi-mandir

 

बहरहाल भालुओं की माता चंडी के लिए ऐसी भक्ति क्या सच में माता का कोई चमत्कार है फिर कुछ महज़ एक छलावा.

ये आप ही तय कीजिए.

1 2 3 4 5 6