माता चंडी का मंदिर – पूजा में शामिल होते हैं भालू
कहा जाता है कि हर रोज़ भालुओं का पूरा परिवार शाम के वक्त मंदिर में आता है और यहां होनेवाली आरती में बाकी भक्तों के साथ शामिल होता है. ये सभी भालू हाथ जोड़कर माता की पूजा करते हैं. ये सभी भालू मंदिर के गर्भ गृह तक जाते हैं और माता का प्रसाद भी ग्रहण करते हैं.