आप भी अगर अपने पार्टनर से इश्क़ का इज़हार नहीं कर पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं अब कह दीजिए हुज़ूर.
इससे पहले कि वो किसी और की हो जाएं, आप अपना हाल-ए-दिल उन्हें सुना ही दीजिए, कैसे ?
आइए हम बताते हैं कैसे कहे I Love you.
हर पल उनके पास रहने की कोशिश करें
जब भी आपको ऐसा लगे कि आप अपने हमसफ़र से अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पा रहे हैं, तो सबसे पहले जितना हो सके उसके क़रीब रहने की कोशिश करें ताकि वो आपको नोटिस कर सके.
काम में करें मदद
माना कि आप दोनों के घर अलग हैं और राहें भी, लेकिन जनाब मंज़िल तो एक है. आप उनसे अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं, तो यही आग थोड़ी हल्की सही उधर भी है. ऐसे में वो चाहती है कि आप हर काम में उनकी मदद करें. आपके ऐसा करने पर वो आपको नोटिस करेगी और फिर धीरे-धीरे आप पर लट्टू होने लगेगी.
थोड़ी तारीफ़ तो ज़रूरी है
अब हुज़ूर अगर आप अपने इश्क़ का इज़हार करना चाहते हैं, तो अपनी होने वाली माशुका की तारीफ़ किए बिना ये मुमक़िन नहीं है. ऐसे में जब भी मौक़ा मिले हमसफ़र की तारीफ़ करें. अपने कॉमन दोस्तों के बीच में होने पर भी उऩकी तारीफ़ करें.
किसी बहाने घुमाने ले जाएं
इश्क़ का इज़हार करने के लिए ये बहुत ही बेहतरीन तरीक़ा है. शायद आपको पता नहीं, लेकिन लड़कियों को बाहर घूमने-फिरने का बहुत शौक़ होता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि वो आपके प्यार में गिरफ्तार हो जाएं, तो उसे घुमाने ले जाएं.
मन की बात जुबां पर लाएं
अब गया वो ज़माना जब आंखों ही आंखों में इशारा हो जाता और एक-दूसरे के भाव समझ में आ जाते. अब वक़्त मौसम के साथ बदल गया है. आपने अगर अपने दिल की बात नहीं कही, तो हो सकात है कि कोई और ही…हम जानते हैं आप ऐसा नहीं चाहेंगे, तो देर किस बात की. मन की बात को ज़ुबां पर लाइए और हमसफ़र को हमेशा के लिए अपना बना दीजिए.
रोमांस को रखें फ्रंटफुट पर
अब हर पल यही गाते रहेंगे कि कह दूं तुम्हें या चुप रहूं या फिर आगे भी बढ़ेंगे. मानाकि आपको सादगी पसंद है, लेकिन बिना रोमांस के कुछ नहीं होने वाला. इसलिए थोड़े रोमांटिक बनिए और उनसे अपने दिल की बात कह ही दीजिए.
गिफ्ट के ज़रिए बयां करें अपनी फीलिंग
एक छोटा-सा गिफ्ट वो कर देता है, जो आप कई सालों तक नहीं कह पाते. उसके बर्थडे पर एक प्यारा सा गिफ्ट दें और साथ में अपने दिल की बात एक ख़त में लिख दें. गिफ्ट भी ऐसा चुनें जो सीधा आपके प्यार का इज़हार कर दे. उदाहरण के लिए प्यारा सा दिल बना कोई कार्ड, टैडी बेयर आदि.
ये तो थे हमारे तरीक़े बाकी आप पर निर्भर है.
आप अपने तरीक़े से अपने दिल की बात अपने हमसफ़र को समय रहते बता दीजिए, नहीं तो कहीं कल को आपको काश न कहना पड़े.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…