तनाव से कौन सी बीमारियां होती है?
1. हायपरटेंशन
तनाव में रक्तचाप पर सीधा असर पड़ता है. रक्तचाप (BP) या तो बेहद कम हो सकता है, या फिर अधिक.
जिससे दिल का दौरा पड़ना स्वभाविक है. हायपरटेंशन में मशतिष्क पर भी असर होता है और वहा की बेहद नाजुक नसो के फटने से ज्यादा तर ख़तरा होता है.