7 – भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. शाॅपिंग माल, मैट्रो और रेल अथवा स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों को नजरअंदाज करने की कोशिश न करे. हम अक्सर पुलिस की सुरक्षा को पर्याप्त मानकर निश्चिंत हो जाते हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस भी चूक हो सकती है.
दरअसल, भारतीय सेना ने जिस प्रकार पीओके में अंदर घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह किया है. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना के लिए किसी सदमें से कम नहीं है. पाक सेना और सरकार यह भलिभांति जानते हैं कि पाक सेना भारत में उस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कर सकती जिस प्रकार भारतीय सेना ने की है. क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को इसकी कई गुना कीमत चुकानी पडे़गी. इसलिए वह आतंकी हमलों के सहारे भारत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
तो सावधान रहिये ! देश हाई अलर्ट पर है.