हाल ही में अमेरिका के Auburn शहर के एक केमिस्ट को डेट रेप ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
स्टीफ़न हावर्ड नाम का ये शख़्स Auburn इंजिनियरिंग कॉलेज में कॉलेज में काम करता हैं. आधिकारिक सुत्रों की मानें तो ये ड्रग्स $10 per ounce की दर से बेचा जा रहा था. सुनने में तो ये भी आया हैं कि इस शख्स ने इस काम के लिए 5 लड़किया भी नियुक्त की थी, जो इसके सर्कुलेशन में मदद करती थी.
अगर हावर्ड आरोपी सिद्ध हो जाते है तो उन्हें 20 -30 साल की जेल हो सकती है. युनिवर्सिटी की तरफ़ से सभी स्टूडेंट को इनसे सावधान रहने के दिशा निर्देश दिये है. इसका जाल सिर्फ विदेश में ही फैला नहीं बल्की भारत में भी कई बार डेट रेप ड्रग्स का जख़ीरा पकड़ा गया हैं.
क्या है डेट रेप ड्रग्स–
इस ड्रग के सेवन से किसी लड़की को ये पता नहीं चलता हैं कि उसका फ़िजिकल एक्सप्लाईटेशन हो रहा है,और वो इतना होश खो बैठती हैं कि नशा उतरने के बाद उन्हें याद ही नहीं रहता कि उनके साथ क्या हुआ है. ज्यादातर नाईट क्लब में इसका उपयोग होता है. चुपके से किसी महिला के ड्रिंक में इसकी कुछ बूंदे मिला दी जाती हैं. इसका सेवन पुरुष भी करने लगे हैं,जिससे शराब का नशा और भी बढ़ जाता हैं,और वो अपना आपा खो बैठते हैं.
कुछ प्रमुख डेट रेप ड्रग्स–
रोहिप्लॉन (केमिकल नाम फ्लूनिट्रोजीपैम)
केटेमाइन (केमिकल नाम केटेमाइन हाईड्रोक्लोराइड)
कैसे बचे डेट रेप ड्रग्स से लड़कियां–
1. डेट के लिए पब्लिक प्लेस ही चुने लड़कियां और गलती से भी इसका इस्तेमाल ना करें क्योंकि ऐसा करने पर आप अपनी सुध-बुध
खो सकती हैं.
2. कभी भी बंद कमरे या बंद होटेल में अपने बॉयफ्रेंड से ना मिले
3. अपने बॉयफ्रेंड से तभी ड्रिंक ले जब यह बोटल उसने आपके सामने
खोली हो.
4. अगर आपकों ड्रिंक का टेस्ट कुछ बदला हुआ लगे तो उसे ना लें.
भारत में इस दवा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है.
लेकिन कभी-कभी तस्करी के जरिए ये दवाएं सरहद पार से घुसपैठ कर लेती है.
कई बार लोक-लाज के डर से या फिर ड्रिंक लेने की वजह से कई युवतियां खुद को दोषी मानने लगती है और पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने
से भी कतराती है और उनकी जिंदगी नरक से भी बद्तर हो जाती हैं.
इस मामलें में ना सिर्फ युवतियों और ब्ल्की उनके पेरेंट्स को भी सतर्क रहने की जरुरत है, उन्हें इस बारे में अपने बच्चों से खुलकर बात करनी चाहिए.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…