लॉयड का कैच छोड़ रॉस हुए बेहाल
क्रिकेट विश्व कप के पहले संस्करण (1979) में वेस्टइंडीज की हालत नाजुक थी। वह 50 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। कप्तान क्लाइव लॉयड क्रीज पर आए और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लॉयड जब 26 रन पर थे तब डेनिस लिली की गेंद पर पुल शॉट मारने का प्रयास किया। मिसटाइम शॉट मिडविकेट की दिशा में गया जिसे रॉस एडवर्ड्स ने छोड़ बैठे। इसके बाद लॉयड ने सिर्फ 85 गेंदों में धुआंदार 102 रन बनाए। यह पारी वेस्टइंडीज के लिए मैच विजयी पारी रही। ऑस्ट्रेलिया को बस यही लगा कि काश रॉस उस कैच को लपक लेते।