T-20 World Cup का आगाज़ हो चुका है.
पहले मैच में विश्वकप के प्रबल दावेदार भारत को न्यूज़ीलैण्ड ने हराकर धमाका कर दिया. वैसे आज तक टी-20 में न्यूज़ीलैण्ड से जीतने में भारत नाकामयाब रहा है.
पहले मैच बहुत ही नीरस था लेकिन दुसरे दिन जो मैच हुए उनमे दिखाई दिया टी-20 का असली रोमांच.
पहले मैच में शहीद अफरीदी ने लम्बे समय बाद अपे बूम बूम अफरीदी वाले जलवे दिखाए और मात्र 18 गेंद पर 49 रन बना डाले. 20 ओवर में पाकिस्तान ने 201 रन बनाकर बांग्लादेश को छठी का दूध याद दिला दिया. बांग्लादेश ये मैच 55 रन से हारा.
कल के दिन का दूसरा मुकाबला सबसे रोचक था.
मुंबई में आमना सामना हुआ शक्तिशाली इंग्लैंड और मदमस्त हाथी वेस्ट इंडीज़ का. पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लग रहा था वेस्ट इंडीज़ इस पहाड़ जैसे स्कोर के दबाव में बिखर जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कल वानखेड़े में एक ऐसा तूफ़ान आया जिसने इंग्लैंड के हर गेंदबाज़ की धज्जियाँ उड़ा दी.
क्रिस गेल ने मात्र 47 गेंदों पर 11 छक्कों की मदद से 100 रन बना दिए. इस विश्वकप का ये दूसरा शतक था.
आइये आज आपको बताते है टी-20 विश्वकप के दौरान किस किस खिलाडी ने ये शतक लगायें है.