5. नापाम
इस हथियार का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं है.
लेकिन अगर युद्ध क्षेत्र के पास आबादी वाले क्षेत्र है तो नापाम का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है. आबादी वाले क्षेत्र में इस प्रतिबंधित करने का फैसला वियतनाम युद्ध के बाद लिया गया. नापम एक आग का जलजला होता है जो धीरे धीरे फैलता हुआ आस पास के पूरे इलाके को खत्म कर देता है.