ENG | HINDI

ये 7 हथियार इतने खतरनाक है कि इनका उपयोग युद्ध में भी करना गैरकानूनी है!

banned weapons

3.  प्लास्टिक लैंडमाइन

plastic_landmine

इस हथियार की सबसे बड़ी बात ये है कि इसका पता नहीं लगाया जा सकता.

प्लास्टिक को किसी भी डिटेक्टर से पकड़ा नहीं जा सकता. युद्ध के बाद भी लम्बे समय तक ये लैंड माइन जिंदा रहती है और हल्का सा दबाव पड़ते ही फट जाती है. पूर्व में प्लास्टिक लैंड माइन के उपयोग से बहुत बार युद्ध खत्म होने के बाद भी मासूम लोगों की जान गयी है. इसलिए युद्ध में इस प्रकार की माइन का उपयोग निषेध किया गया है.

1 2 3 4 5 6 7 8