1. मस्टर्ड गैस
सरसों जैसे रंग और खुशबू की वजह से इस गैस को मस्टर्ड गैस कहा जाता है.
इस गैस का असर इतना खतरनाक होता है कि सांस के साथ अंदर जाने पर ये गैस सीधा फेफड़ों पर प्रभाव डालती है. हवा से भरी होने के कारण ये सांस के साथ बाहर नहीं निकल पाती और फिर फेफड़ों में पानी भरने की वजह से इन्सान मर जाता है.