राजनीति

बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती की भारत में रहने की मंशा के पीछे छिपी है कौन सी चाल !

बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील करते हुए कहा है कि भारत सरकार उन्हें अपने यहां रहने की अनुमति दे.

उनकी इस मांग से जहां भारतीय कूटनीतिज्ञों के हौंसले बुलंद है तो वहीं पाकिस्तान में बुगती की इस मांग को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है.

बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती ने भारत में रहने की इच्छा यूं ही नहीं जाहिर की है – दरअसल, इसके पीछे एक सोची समझी रणनीति है.

यदि उनके शब्दों पर गौर करे तो उससे साफ जाहिर हो जाएगा कि आखिर पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत के निर्वासित नेता बुगती भारत में क्यों रहना चाहते है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से भारत ने बांग्लादेश में मुजीबुर्ररहमान की मदद की थी, ठीक वैसे ही भारत उनकी भी मदद करेगा.

यानी वे भारत में रहकर बलुचिस्तान की आजादी की लड़ाई को बांग्लादेश की भांति अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं.

बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती को भारत में शरण मिलने का बलूच जनता में सीधा संदेश यह जाएगा कि मोदी सरकार उनकी आजादी की लड़ाई को लेकर न केवल गंभीर है बल्कि बांग्लादेश मुक्तिवाहिनी की तर्ज पर वहां की जनता को सैनिक प्रशिक्षण और साजोसामान उपलब्ध कराएगी. वहीं दूसरी ओर भविष्य में अगर ये आंदोलन सफल होता है तो मुजीबुर्ररहमान की तरह ब्रह्मदाग बुगती बलूचिस्तान के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं.

गौरतलब है कि बलूचिस्तान का बुगती कबीला प्रांत का सबसे प्रभावशाली कबीला है.

बुगती फिलहाल स्विटजरलैंड में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

वहां से उनको बलुचिस्तान की आजादी की लड़ाई के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को चलाने में कठिनाई आ रही है. यदि बुगती को भारत सरकार अपने यहां रहने की इजाजत दे देती है तो इससे जहां उन्हें आंदोलन तेज करने में मदद मिलेगी तो दूसरी ओर बलूच जनता में भी आजादी के प्रति आत्मविश्वास बढ़ेगा. इससे बलुचिस्तान में पाकिस्तान सेना पर न केवल बलूच लिब्रेशन आर्मी के हमले बढ़ेंगे बल्कि लोग भी बड़ी तादाद में बलूच लिब्रेशन आर्मी से जुड़ेंगे.

वहीं दूसरी ओर – पाकिस्तान बुगती समेत अन्य निर्वासित बलूच नेताओं के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाकर उनपर दबाव बनाना चाहता है. इसी वर्ष पाकिस्तान ने बुगती की पार्टी का नाम टैरर वाच लिस्ट में डालवा दिया है. पाकिस्तान ने बुगती की गिरफ्तारी के लिए न केवल इंटरपोल से मदद मांगी है बल्कि उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को भी कहा है. इसके बाद उनको बलूच आंदोलन चलाने में परेशानी आ रही है.

क्योंकि पाकिस्तान के दबाव में आकर स्विट्ज़रलैंड सरकार ने ऑफिशियल आईडी प्रदान करने की उनकी अपील को ठुकरा दिया. स्विटजरलैंड अब बुगती के लिए सुरक्षित शरणगाह नहीं रह गया है. यही वजह है, भारत सरकार से उन्होंने एक ऑफिशियल आईडी इश्यू करने के साथ ट्रेवल डॉक्यूमेंट भी जारी करने की मांग है.

आप को बताते चलें कि बुगती के दादा अकबर बुगती की वर्ष 2006 में पाकिस्तान के तत्कालीन सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ ने एक हवाई हमले में हत्या करा दी थी. लेकिन उस हमले में ब्रह्मदाग वहां से बच निकलने में कामयाब रहे और भाग कर अफगानिस्तान आ गए. वहां से उन्होंने पासपोर्ट हासिल किया और जेनेवा पहुंच गए.

वर्ष 2010 में बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती ने स्विटजरलैंड में शरण ली. तब से वे वहां रहकर बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार द्वारा चलाए जा रहे दमन चक्र के खिलाफ इंटरनेशनल कैंपेन चला रहे हैं.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago