विज्ञान और टेक्नोलॉजी

भारत के इस प्रसिद्ध मंदिर पर हुआ वानाक्राई रैंसमवेयर का हमला !

वानाक्राई नाम के एक रैंसमवेयर के कारण पूरे विश्व में दहशत फैली हुई है.

अबतक 150 देशों के करीब 10,000 संस्थाएं और करीब डेढ़ लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं जिसमें भारत भी शामिल है. इस वायरस के बारे में नई खबर यह  कि अब यह बड़े-बड़े संस्थाओं के साथ भारते के बड़े धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने लगा है.

इसके जद में जो सबसे पहला धार्मिक स्थल आया है वह है तिरुमाला तिरुपति का प्रसिद्ध देवस्थानम मंदिर.

ज्ञात हो कि रैंसमवेयर एक ऐसा कंप्यूटर वायरस है जो कि किसी कंप्यूटर सिस्टम को अगवा कर उसके यूजर से फिरौती की मांग करता है.

फिरौती न दिए जाने की सूरत मे कंप्यूटर सिस्टम लॉक ही रहता है और उसका मालिक उस कंप्यूटर मे सेव न किसी डाटा तक पहुंत पाता है न ही वह कोई ऐप खोल पाता है.

वानाक्राई रैंसमवेयर ने तिरुपति मंदिर के कम से कम 30 कंप्यूटर्स क प्रभावित किया है.

तिरुपति मंदिर मं करीब 2000 कंप्यूटर हैं जिनमें 500 का इस्तेमाल ऑनलाइन बुकिंग और भक्तों को अन्य ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए किया जाता है.

हालांकि मंदिर प्रशासन का कहना है कि रैंसमवेयर के हमले में मंदिर के मुख्य वेबसाइट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और ना इस हमले में किसी महत्वपूर्ण डाटा को क्षति पहुंची है.

फिलहाल साइबर पुलिस की टाम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

खबर यह भी है कि रैनसमवेयर ने जिन कंप्यूटर्स को प्रभावित किया है उनमे विंडोज एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम के पाइरेटेड वर्जन का प्रयोग में थे. हांलाकि मंदिर प्रशासन ने अब यह स्पष्ट किया है कि मंदिर के सभी कंप्यूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जारी अपडेट लोड कर दिए गए हैं.

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने वानाक्राई रैंसमवेयर के हमले के बाद बयान दिया था कि उसन अपने ग्राहकों को इसतरह के हमले से बचाने वाले सिक्योरिटी अपडेट मार्च में ही जारी कर दिए थे. अपडेट माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम रैंसमवेयर से प्रभावित नहीं हुए हैं.

Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago