ENG | HINDI

कुछ कट के साथ बजरंगी भाईजान पाकिस्तान में भी रिलीज़ होगी.

bajarangi-bhaijaan

जब भी बात सलमान खान की हो तो वो ख़बर अपने आप में ही इंटरेस्टिंग हो जाती हैं.

सलमान खान अभी अपनी  बहुचर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो इस ईद यानि 17 जुलाई को रिलीज़ होने वाली हैं.

सलमान के चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बहुचर्चित फिल्म और सलमान के फेन- फॉलोइंग का ये आलम हैं कि लोग कई दिनो पहले से ही इस फिल्म के शो की एडवांस टिकिट बुक करा रहे हैं..

वैसे सलमान की सुपरहिट फिल्मों की फ़ेहरिस्त इतनी लम्बी हैं कि इस बात का सभी को यकीन होता हैं अगर फिल्म में सलमान हैं तो बात 100 करोड़ से नीचे की करना बेकार ही होगा.

अपने सफलता की धुन को बनाये रखने वाले सलमान की पिछली कुछ फिल्में-

पार्टनर- 2007

वांटेड- 2009

दबंग- 2010

रेडी, बॉडीगार्ड- 2011

एक था टाइगर, दबंग2- 2012

किक-2014

इसे सलमान का पॉपुलैरिटी ही कहे सकते हैं कि पाकिस्तान ने भी सलमान की फिल्म बजरंगी भाई जान को अपने देश में रिलीज़ करने की मंजूरी दे दी हैं. हांलाकि पाकिस्तान में इस फिल्म के कुछ सीन ज़रूर कट किये जायेंगे, पर रिलीज़ ज़रूर होगी..कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म और सलमान की पिछली कुछ फिल्म की सफलता को देखे तो इस फिल्म से भी ऐसी ही सफलता की उम्मीद की जा सकती हैं..

मगर बात जब पाकिस्तान की आती हैं तो बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिसे पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो दिया गया था

1.  एक था टाइगर

2.  जब तक हैं जान

3.  एजेंट विनोद

4.  बेबी

5.  खिलाड़ी 786

6.  भाग मिल्खा भाग

इन कुछ फिल्मों के अलावा ऐसी और भी कई फिल्मे हैं जिसे पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होने दिया गया था. इसके पीछे वजह चाहे जो भी हो. मगर इसे सलमान खान का जादू ही कहेंगे की उनकी इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ होने दिया जा रहा हैं..