सबके फ़ेवरेट सलमान ख़ान अब बनकर आ रहे है बजरंगी भाई जान, जो इस फ़िल्म में करीना कपूर पर दिलों-जान छिड़कते नज़र आएंगे.
वैसे हिन्दी फ़िल्मों में मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के की लवस्टोरी का फार्मुला काफी दिनों से चल रहा है. लेकिन पीके के बाद हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के का ट्रेंड जोर पकड़ता जा रहा है. अब यही फ़ार्मूला बजरंगी भाई-जान में दोहराया जा रहा हैं.
फिल्म पीके में सुशांत सिंह राजपूत ने एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया है, वहीं अनुष्का एक हिंदू लड़की के रूप में नजर आई हैं.
दोनों की लवस्टोरी को फिल्म में दिखाया गया है.
ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कहीं बजरंगी भाई जान फ़िल्म पीके की तरह विवादों में ना फंस जाएं. फ़िल्म पीके पर भी लव ज़िहाद को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है.
आईए जानते हैं कि किन फ़िल्मों में दिखाया गया हिंदू मुस्लिम लव स्टोरी को-
हिना–
ऋषि कपूर और ज़ेबा बख़्तियार स्टारर ये फ़िल्म अपने ज़माने की हिट फ़िल्मों में गिनी जाती है. इ्स फ़िल्म में ऋषि कपूर ने एक हिंदू युवक का किरदार निभाया था जिनकी याददाश्त खो जाती हैं और वो गलती से पाक अधिकृत कश्मीर में पहुंच जाते है, जहां उनकी मुलाकात जेबा अख़्तियार से होती है जिन्होंने एक मुस्लिम लड़की का रोल प्ले किया था. हालांकी ये प्रेम कहानी रंग नहीं चढ़ पाती है.
बॉम्बे–
१९९२ के दंगो बैकड्राप पर बनीं इस फ़िल्म फ़िल्म में मनीषा कोईराला ने प्ले किया था एक मुस्लिम लड़की का किरदार, तो वहीं अरविंद स्वामी ने प्ले किया था एक हिंदू लड़के का किरदार. इस फ़िल्म में बताया गया है कि किस तरह एक वॉयलेंट सिचुएशन में फंसने के बावजूद ये हसबंड और वाईफ़ उससे बाहर निकलने में कामयाब होते हैं.
दहक–
ये फ़िल्म भी बॉम्बे की तरह हिंदू और मुस्लिम लवस्टोरी थी. लेकिन इस फ़िल्म का एंड ट्रेजिक था. ये फ़िल्म बॉम्बे की तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना मैज़िक चलाने में नाकामयाब रही लेकिन इसके गीत काफी पॉपुलर हुए थे.
गदर–
ये फ़िल्म इंडो-पाक के पार्टिशन पर आधारित लव स्टोरी थी, इस फ़िल्म में हिंदू-मुस्लिम की जगह हिंदू और सिख की लवस्टोरी को बताया गया था.इसे फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर सक्सेस के कई रिकार्ड बनाए थे.
पिंजर–
ये फ़िल्म भी भारत-पाक विभाजन के बैकड्राप पर आधारित है. यूं तो इस फ़िल्म की हीरोइन उर्मिला मातोंडकर शुरुआत में मनोज बाजपेयी से नफ़रत करती है लेकिन फ़िल्म के एंड में ये नफ़रत प्यार में बदल जाती है.
वीर-ज़ारा-
ये फ़िल्म एक पाकिस्तानी लड़की ज़ारा हयात ख़ान और इंडियन फौज़ी वीर की लव स्टोरी है और साथ ही इस फ़िल्म में बताया था कि किस तरह दोनों एक दूसरे के लिए सेक्रिफ़ाइस करते हैं.
जोधा अकबर–
एक मुगल एम्परर और राजपूत प्रिसेंस की जोड़ी वाली ये फ़िल्म कम्यूनल हार्मोनी का मैसेज़ देती हैं.
माय नेम इज़ ख़ान–
ये फ़िल्म 9/11 के बैकड्राप पर बनीं हैं. इसमें काजोल ने प्ले किया था एक हिंदू सिंगल मदर का रोल तो वहीं एक शाहरुख़ ने ऐसे मुस्लिम युवक का रोल किया था जो कि आटिज़्म जैसी बीमारी से जुझ रहा होता हैं. इस यूनिक कॉन्सेप्ट ने आडियंस की खूब तालियां बटोरी.
इश्कियां–
इस फ़िल्म में विद्या बालन ने प्ले किया था एक हिंदू विडो का रोल, जिसके प्यार में पड़ जाते है दो मुस्लिम लुटेरे. देसी टच लिए इस फ़िल्म का म्यूज़िक भी हुआ था बेहद हिट.
एक था टाईगर-
इस फ़िल्म में सलमान ख़ान ने निभाया था इंडियन स्पाई का रोल और कैटरीना कैफ़ ने किया था पाकिस्तानी एंजेट का रोल. इन दोनो की बियोंड द बाउड्री लव स्टोरी को भी काफी सराहा गया.
इश्कज़ादे–
इस फ़िल्म में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ही पोलिटिकल बैग्राउंड से ताल्लुक रखते है. इस फ़िल्म में दो अलग अलग धर्म के कपल्स की लव स्टोरी को दिखाया गया था और साथ ही ऑनर किलिंग जैसे इश्यू को काफी सेंसिटीव तरीके से दिखाया गया था.
रांझना –
फिल्म “रांझना” में सोनम कपूर ने जोया नामक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया है जबकि हिंदू युवक का किरदार साउथ के सुपरस्टार धनुष ने निभाया था. ये अनकन्वेशनल स्टोरी रही बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट.
पीके–
वैसे तो ये फ़िल्म टोटली हिन्दू-मुस्लिम लव स्टोरी पर नहीं, पर इसमें अनुष्का और सुशांत सिंह की लव स्टोरी का छोटा सा एंगल दिखाया गया था.
हालांकी फ़िल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि बजरंगी भाईजान इसमें लव ज़िहाद जैसा कुछ भी नहीं है.
भई हम तो यही उम्मीद करते हैं कि फ़िल्म बॉडीगार्ड की तरह करीना और सलमान की जोड़ी एक बार फिर कमाल करेगी और पीके जैसी कान्ट्रोवर्सी का सामना इस फ़िल्म को नहीं करना पड़ेगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…