बॉलीवुड

बाहुबली २ की तसवीरें देखकर अंदाज़ लगाइए कि फ़िल्म की कहानी क्या होगी!

बाहुबली भाग 1 बहुत ही बेहतरीन और जबदस्त फ़िल्म साबित हुई.

बाहुबली भाग एक का अंत के सस्पेंस में ले जाकर ख़त्म किया, जिसके कारण बाहुबली भाग २ देखने की सबकी उत्सुकता बनी रहे और बाहुबली भाग 1 से ज्यादा भाग २ को दिलचस्प और ब्लॉग बस्टर फ़िल्म बना सके.

बाहुबली भाग २ बहुत जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली है. उससे पहले बाहुबली २ की तसवीरें आ चुकी है, जिससे अंदाज़ लगाया जा सकता है कि फ़िल्म की कहानी क्या होगी.

तो आइये देखते हैं फ़िल्म बाहुबली २ की तसवीरें –

बाहुबली २ की तसवीरें –

1 – बाहुबली २ की तसवीरें, जिनसे से लगता है कि भाग 2 में बाहुबली की प्रेम कहानी दिखाई देगी.

2 – प्रेम कहानी के साथ राजनीति षड्यंत्र और आपसी रंजिश भी दिखाई गई होगी.

3 – बाहुबली की कटाप्पा को मारने की वजह राज आदेश होगा या बाहुबली की स्वयं की इच्छा होगी.

4 – बाहुबली और उसके भाई को एक ही लड़की से प्रेम के कारण आपसी रंजिस बढ़ी होगी.

5 – भाग एक की अधूरी प्रेम कहानी और भाग २ की प्रेम कहानी साथ साथ चलेगी.

6 – बदला, प्रेम, राजनीति षड्यंत्र और आपसी रिश्तों की कसमकस दिखाई गई होगी.

7 – राज गद्दी और नफरत में रिश्तो की असलियत दिखाई गई होगी.

8 – कहानी को और रोचक और दिलचस्प बनाने के लिए एक नया पात्र लाया गया है.

9 – एक सुंदर राजकुमारी का ओजस्वी साहसी और सुकोमल रूप दिखाया है, जिसके प्रेम कहानी का जन्म होता होगा.

10 – रिश्तो के प्रति सम्मान और प्रेम के अलग अलग रूप रंग दिखाया गया होगा.

11 – स्त्रियों का साहसी, तेजस्वी, शक्तिशाली और प्रभावशाली रूप दिखाया गया है.

12 – सत्ता की लालच में किये जाने वाली गन्दी राजनीति और राजनीति की गन्दगी को दिखाया गया होगा.

13 – रिश्तों के अलग अलग चेहरे और रिश्तो के प्रति अलग अलग भाव बताया गया होगा.

ये थी बाहुबली २ की तसवीरें – बाहुबली भाग 2, भाग एक से ज्यादा दिलचस्प हो सकता है क्योकि भाग २ में आपसी दुश्मनी में भी प्रेम और स्त्री का प्रभावशाली रूप ने फ़िल्म को बेहतरीन बनाया है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago