जीवन शैली

मूंह की दुर्गंध का इलाज आपके किचन में ही है, आज ही अपनाए

मूंह की दुर्गंध जाने अनजाने हमारे व्यक्तित्व पर काफी प्रभाव डालती है सामने वाला हमारे बारे में क्या सोचेगा,ये बात हमे तब समझ आती है जब कोई हमारे मूंह से दुर्गंध आने की शिकायत करता है ।

इंसान के आत्मविश्वास पर आघत पहुंचाती है ये मूंह की दुर्गंध । वैसे मूंह से दुर्गंध आने के कई कारण हो सकते है जैसे पेट की कोई समस्या या फिर मसूड़ो और दांतो से जुड़ी कोई समस्या, किसी भी घरेलु उपचार को आज़माने से पहले अपनी इस समस्या के पीछे छिपे कारण को जरूर जान ले ।

आइए हम जान लेते है हमारी रसोई में मौजूद उन चीज़ो के बारे में जो मूंह की बदबू से मुक्ति पाने में मदद करते है –

एप्पल साइडर विनेगर (सिरका)

सिरका काफी वक्त से हमारे किचन का हिस्सा रहा है ज़्यादातर इसका इस्तेमाल अचार बनाने में किया जाता है, पर सिरके के कई और भी फायदे है । एप्पल साइडर विनेगर भी एक तरह का सिरका है जिसको हम मूंह की समस्या से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, पर इसे प्रयोग करने से पहले जान ले इसमें बहुत ही ज़्यादा मात्रा में एसिड होता है तो इसको कभी सीधे या अकेले ना पीये इसे कम मात्रा में पानी में मिलाकर ही इस्तेमाल करे । एप्पल साइडर विनेगर के 1 या 2 छोटे चम्मच लेकर उसे एक कप पानी में मिलाकर उसे कुल्ला करे और कुछ सैकेंड में रखकर मूंह से बाहर निकाल देना है।

नारियल तेल

मूंह की दुर्गंध ने अगर आपको भी तंग कर दिया है तो नारियल तेल को मूंह में माउथवाश की तरह भर कर उससे कुल्ला करे इसे कुछ वक्त अपने मूंह में रोके और फिर बाहर निकाल दे ।

सौफ

सौफ के दाने खाने में जितने अच्छे लगते है उतने ही असरदार है पेट और मूंह से जुड़ी समस्या में, कुछ सौफ के दाने मूंह में रखे और तुरंत पाए तारोताज़ा सांसे ।

अदरक

घर में आसानी से मिलने वाला अदरक ना केवल आपकी चाय का स्वाद बढ़ाता है बल्कि ये रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है । अपने मूंह में अदरक का एक टुकड़ा रखे या फिर अदरक वाला काढ़ा का सेवन करे और मूंह की दुर्गंध को दूर करें ।

ग्रीन टी

रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने वाली ग्रीन टी आजकल हर ब्यूटी ब्लॉगर की जुबान पर है । एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी को पीने से धीरे-धीरे आपके मूंह की दुर्गंध भी चली जाती है। चाय का ये रूप कैविटी बनने से रोकने का काम करता है इसकी मदद से बैक्टीरिया मूंह में इकट्ठे नही होते है तो कहे कैविटी को बॉय बॉय ग्रीन टी की मदद से। ग्रीन के ज़्यादा फायदे के लिए उसमें चीनी या कोई स्वीटनर ना मिलाए।

नींबू

नींबू का रस आपकी मूंह की सेहत के लिए बेमिसाल तरीके से काम करता इसमें मौजूद विटामिन सी दांतो की सेहत के लिए अच्छा माना जाता, पर इसकी अधिकताल से बचना चाहिए ।

नमक वाला पानी

पानी में नमक मिलाकर अगर आप कुल्ला करेगें तो इससे आप मूंह के बैक्टीरिया खत्म हो जाएगे । दिन मे दो बार ऐसा करने से आपको तरोताज़ा सांस पाने में मदद मिलेगी ।

अमरूद

अमरूद का प्रयोग सदियों से दांतो और मसूड़ो के लिए किया जाता रहा है । अमरूद दांतो की सेहत के लिए बेहतरीन है इसके सेवन से दांतो को मजबूती मिलती है वही अमरूद के पत्तो को उबाल कर उसके पानी कुल्ला करने से मूंह की दुर्गंध और मूंह , मसूड़ो से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है ।

छोटी ईलाइची

छोटी ईलाइची मूंह से चुटकियों में दुर्गंध को कम कर देती है इसीलिए अधिकतर लोग सिगरेट पीने के बाद इसका प्रयोग करते है ।

दालचीनी और लौंग

भारतीय रसोई के ये मसाले अपनी एंटीऑक्सीडेंट फायदो के लिए जाने जाते है इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व बैक्टीरिया को कम करके और इनके जमाव को रोकता है, जिससे दांतो के साथ ही मसूड़े भी स्वस्थ बने रहते है । इसके पाउडर में हल्का सा नमक मिलाकर मंजन की तरह इस्तेमाल करे या फिर इसे अपने मंजन में मिलाकर भी इसके गुणो का फायदा ले सके । सीधे तौर दालचीनी या लौंग को चबाकर भी आप इनके गुणो का फायदा ले सकते है ।

ये सब घरेलु नुस्खे वैसे तो सालो से इस्तेमाल किए जा रहे है पर हम सब एक दुसरे जैसे होकर भी एक दुसरे से काफी अलग है तो किसी भी नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले अपनी समस्या को अच्छे जान ले और किसी भी तरीको को अपनी ही जिम्मेदारी पर ही इस्तेमाल करें ।

Ruchi Sharma

Share
Published by
Ruchi Sharma

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago