धर्म और भाग्य

बाबा नीम करौली के दस अदभुत चमत्कार !

भारत को हमेशा से ऋषि-मुनियों की जन्मस्थली, साधु और ज्ञानियों की भूमि कहा जाता रहा है। जो सामान्य जन को अंधकार से प्रकाश के मार्ग पर ले आए, अधर्म का रास्ता छोड़ धर्म का रास्ता दिखाए और उन्हे ज्ञान के अलौकिक तेज से भर दे, उसे ही संत कहा जाता है।

यूं तो कलियुग के समय में इन बातों से काफी लोगों का विश्वास हट गया है जिसकी वजह कईं ऐसे उदाहरण हैं जिन्होने इंसानियत को शर्मिन्दा किया है लेकिन अपवाद हर जगह होते हैं और कलियुग में एक ऐसे ही अपवाद थे बाबा नीम करौली।

आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स भी इनसे जीवन का ज्ञान ले चुके हैं। हनुमान जी के परम भक्त बाबा नीम करौरी ने कईं लोगों के जीवन को सही राह दिखाई और उन्हे अपनी मंज़िल को पाने का हौंसला दिया।

देवभूमि उत्तराखंड की अलौकिक वादियों में बाबा नीम करौली को समर्पित एक तीर्थ स्थल भी बना हुआ है। जहां पूरे साल श्रध्दालुओं का आना-जाना लगा रहता है। आइए आपको बाबा नीम करौली , उनके जीवन और उनके इस धाम से जुड़े कुछ चमत्कारों के बारे में बताते हैं-

1- कहा जाता है कि एक बार बाबा के इस धाम में भक्तों की भारी भीड़ लग गई थी जिसे ट्रैफिक पुलिस वाले भी नहीं हटवा पाए लेकिन बाबा ने चंद मिनटों में ही इस समस्या का निदान कर दिया।

2- एक और चमत्कार के अनुसार, बाबा के धाम में आयोजित भंडारे में एक बार घी की कमी पड़ गईं थी और बाबा के आदेश पर वहां नीचे बहती नदी से पानी भरवाया गया लेकिन प्रसाद बनाते समय वो पानी घी में परिवर्तित हो गया।

3- बाबा करौरी के इस धाम में मांगी गईं हर दुआ कुबूल होती है, ऐसे कईं उदाहरण हैं जो इस बात को साबित करते हैं।

4- कहते हैं कि बाबा में दैवीय ऊर्जा थी वो अचानक ही भक्तो के बीच प्रकट होते थे और अचानक ही लुप्त हो उठते थे। चाहे वाहन से पीछा करो या फिर पैदल, वो अचानक ही विलुप्त हो जाते थे।

5- किसी भी प्रकार से बनावटीपन से परे बाबा नीम करौली भक्तों और दीन-दुखियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे, वो खुद को आडम्बरों से दूर रखते थे।

6- किवदन्तियों की माने तो बाबा ने एक बार एक भक्त को तपती धूप में बादल का छाता बनाकर गंतव्य स्थान पर पहुंचाया था।

7- एक चमत्कारिक कथा के अनुसार, बाबा नीम करौली के अपने किसी भक्त के परिजन की मृत्यु की जानकरी उसे बातों-बातों में पहले ही दे दी थी।

8- जानकारों के अनुसार, एक बार गंगा स्नान के लिए बाबा नीम करौली का मन ट्रेन से जाने का हुआ और उनके स्टेशन पर पहुंचते ही गाड़ी खुद रूक गई और उनके बैठते ही फिर से चल भी दी। इसका रहस्य चालक भी नहीं समझ पाया।

9- बाबा नीम करौली के एक जगह पर अपने भक्तों का जल संकट दूर करने के लिए कुंआ खुदवाने का आदेश दिया, कुएं का जल खारा निकलने पर उन्होने उसमें थोड़ी चीनी मिलाने को कहा और बताया कि इसके बाद जल हमेशा के लिए मीठा हो जाएगा और ऐसा हुआ भी, उस कुएं का जल आज भी मीठा है।

10- बाबा हनुमान जी के भक्त थे और कहा जाता था कि वो भक्तों से भी उन्ही के दर्शन करने को कहा करते थे, खुद को वो बस उनका भक्त बताते थे।

ये थी बाबा नीम करौली से जुड़ी कुछ जानकारियां, और उनके वो चमत्कार जो किवदन्तियों पर आधारित हैं। हालांकि इनकी सत्यता को लेकर कुछ लोगों के विचार संशयपूर्ण भी हैं तो वहीं कुछ लोग इन बातों को सच का पर्याय मानते हैं।

Deepika Bhatnagar

Share
Published by
Deepika Bhatnagar

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago