इसके बाद अष्टमी के दिन घृति योग की प्राति हो सकती है जो अर्थिक प्रगति के योग बनाती है.
अंतत: नवमी के दिन महान योग शूल योग बन सकता है जिसके पूजन से शत्रु शमन तथा बाधाओं का निवारण होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस वर्ष जो भी जातक नवरात्रि के सभी नौ दिनों में साधना करेगा, उसे जीवन में कोई हानि नहीं होगी.
तो आप भी इस सुंदर संयोग में माता की उपासना कर के नवरात्री का आनंद उठाये. आप सभी को नवरात्री की शुभकामनाएं.