नवरात्री को शारदीय नवरात्री के नाम से भी जाना जाता हैं.
इस बार मध्याहन के शुभ अभिजीत मुहर्त में घट स्थापना की जाएगी. 22 अक्टूबर को नवमी का आखरी दिन पूरा होगा जिसके बाद विजयदशमी के साथ नवरात्री का समापन होगा लेकिन इस पूरी नवरात्री में पहले ही दिन से कई अच्छे संयोग बन रहे हैं. आईएं जानते हैं उन संयोगों के बारे में-
शारदीय नवरात्रि के द्वितीया को प्रीति योग बन रहा है जिसके पूजन से शक्ति की सिद्धि होती है. तृतीया आयुष्मान योग लेकर आ रहा है जिसके पूजन से लंबी आयु तथा धन की प्राप्ति होती है. चतुर्थी सौभाग्य योग के साथ आएगी जिसकी साधना से जीवन भर सुख एवं सौभाग्य का लाभ होगा.