ISIS ने इस लड़की को चिकित्सकीय सेवा और अन्य ट्रेनिंग के नाम पर सीरिया बुलाया गया था.
ISIS के संपर्क में आने के बाद से लड़की की जीवन शैली में आश्चर्यजनक रूप से बदलाव आया था. इस लड़की ने जीन्स टी शर्ट या ऐसे ही आम लोगों की तरह कपडे पहनना बंद कर दिया और बुरखा पहनने लग गयी थी. बात करने और बाहर घुमने फिरने से लेकर अपने दोस्तों के साथ भी इसका व्यवहार बढल गया था.
अचानक आये इन परिवर्तनों से इस लड़की के घरवाले भी चिंतित होने लगे थे.
ATS की मदद से इस लड़की को एक अंधे कुँए में जाने से रोक लिया गया. अब इस लड़की की सहायता उसके परिवार वाले और मनोचिकित्सक कर रहे है.