16 साल की एक लड़की. कॉन्वेंट में पढने वाली और तेज़ दिमाग.
क्या आप सोच सकते है कि सिर्फ एक विडियो देखकर उसका इस कदर ब्रेनवाश कर दिया जाता है कि वो सबकुछ छोड़ कर दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाती है.
सुनने में किसी फिल्म की कहानी लगे पर ये बात एक दम सच है.
हाल ही में ATS (Anti terrorist squad ) की पुणे शाखा ने महीनो तक नज़र रखने के बाद 16 साल की इस लड़की को गिरफ्तार किया.
ये लड़की ISIS के सम्पर्क में थी और इतनी प्रभावित हो गयी थी कि उसने सब कुछ छोड़कर ISIS की मदद करने को तैयार थी.
पागलपन की हद यहाँ तक की थी कि मौका मिलने पर वो ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया तक जाने की तैयारी कर रही थी.
ATS अधिकारीयों के अनुसार ये लड़की पढने में तेज़ और समझदार है.
पिछले कुछ समय से शिकायतों के बाद ATS ने इस लड़की की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की.
जांच के दौरान पता चला कि कुछ महीने पहले ISIS की एक डोकुमेंट्री देखने के बाद से ही इस लड़की के व्यवहार में बदलाव आने लगा और वो ISIS से जुडी चीज़ों में बहुत रूचि लेने लगी.
इस लड़की ने सोशल मीडिया द्वारा ISIS के लोगों से सम्पर्क भी किया.
ISIS के सम्पर्क में आने के बाद इसका पूरी तरह ब्रेनवाश कर दिया गया. इस कदर इस लड़की को बहलाया गया कि इसे लगने लगा कि ISIS जो भी कर रहा है वही सही है और ISIS का सहयोग करके ही वो इस्लाम के काम आ सकती है.
ATS की जांच से ये भी पता चला कि ये लड़की अपनी उम्र के करीब 200 अन्य लोगो के भी सम्पर्क में थी जिन्हें ISIS तैयार कर रहा था.
ये 200 युवा दुनिया के अलग अलग देशों से थे जिन्हें विडियो या अन्य सामग्रियों द्वारा बहलाया गया था और ISIS के लिए इन लोगों के दिल और दिमाग में सहानुभूति और सम्मान पैदा किया गया.
ISIS ने इस लड़की को चिकित्सकीय सेवा और अन्य ट्रेनिंग के नाम पर सीरिया बुलाया गया था.
ISIS के संपर्क में आने के बाद से लड़की की जीवन शैली में आश्चर्यजनक रूप से बदलाव आया था. इस लड़की ने जीन्स टी शर्ट या ऐसे ही आम लोगों की तरह कपडे पहनना बंद कर दिया और बुरखा पहनने लग गयी थी. बात करने और बाहर घुमने फिरने से लेकर अपने दोस्तों के साथ भी इसका व्यवहार बढल गया था.
अचानक आये इन परिवर्तनों से इस लड़की के घरवाले भी चिंतित होने लगे थे.
ATS की मदद से इस लड़की को एक अंधे कुँए में जाने से रोक लिया गया. अब इस लड़की की सहायता उसके परिवार वाले और मनोचिकित्सक कर रहे है.
ISIS अब कितना खतरनाक हो गया है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब वो लोग पढ़े लिखे लोगों को भी कितनी आसानी से अपनी बातों में फंसने लगे है.
पिछले कुछ महीनों में कम उम्र के लोग खासकर लड़कियों के ISIS में शामिल होने की घटना में बहुत वृद्धि हुई है.
ISIS अब ज्यादा से ज्यादा विदेशी नागरिकों को शामिल करना चाहता है और इसके लिए ISIS का सबसे बड़ा हथियार है सेक्स.
सीरिया और ईराक की लड़कियों को ये आतंकी चारे की तरह इस्तेमाल करते है. सेक्स और धर्म का लालच देकर ये दुसरे देश के लोगों को आकर्षित करते है और अपने समूह में शामिल करते है.
अब ISIS के आतंकवादी दुसरे देशों की कम उम्र लड़कियों को भी इस जाल में फंसा रहे है. सीरिया या ईराक में बुलवाकर इनका शारीरिक शोषण किया जाता है. इनके लिए औरत सिर्फ भोगने की वस्तु है.
कभी अच्छे पैसे कमाने का लालच देकर तो कभी धर्म के नाम ब्रेनवाश करके इन लड़कियों को पहले दुसरे युवाओं के सम्पर्क में लाया जाता है. उसके बाद उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाता है.
औरतों और कमसिन लड़कियों को अक्सर सेक्स स्लेव बनाकर रखा जाता है और उनके साथ जानवर से भी बदतर व्यवहार किया जाता है.
पुणे की लड़की की किस्मत अच्छी थी जो वो ISIS के जाल में फंसने से पहले ही ATS द्वारा बचा ली गयी लेकिन फिर भी ना जाने कितनी ऐसी मासूम है जिन्हें धर्म की लड़ाई के नाम पर बुलवाकर दिन भर उनके शरीर को नोचा जाता है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…