ATS अधिकारीयों के अनुसार ये लड़की पढने में तेज़ और समझदार है.
पिछले कुछ समय से शिकायतों के बाद ATS ने इस लड़की की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की.
जांच के दौरान पता चला कि कुछ महीने पहले ISIS की एक डोकुमेंट्री देखने के बाद से ही इस लड़की के व्यवहार में बदलाव आने लगा और वो ISIS से जुडी चीज़ों में बहुत रूचि लेने लगी.
इस लड़की ने सोशल मीडिया द्वारा ISIS के लोगों से सम्पर्क भी किया.
ISIS के सम्पर्क में आने के बाद इसका पूरी तरह ब्रेनवाश कर दिया गया. इस कदर इस लड़की को बहलाया गया कि इसे लगने लगा कि ISIS जो भी कर रहा है वही सही है और ISIS का सहयोग करके ही वो इस्लाम के काम आ सकती है.
ATS की जांच से ये भी पता चला कि ये लड़की अपनी उम्र के करीब 200 अन्य लोगो के भी सम्पर्क में थी जिन्हें ISIS तैयार कर रहा था.
ये 200 युवा दुनिया के अलग अलग देशों से थे जिन्हें विडियो या अन्य सामग्रियों द्वारा बहलाया गया था और ISIS के लिए इन लोगों के दिल और दिमाग में सहानुभूति और सम्मान पैदा किया गया.