इतिहास

पांडेय जी की पोती से प्रेम करते थे अटल बिहारी, इसलिए हैं अब तक कुंवारे

राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी, यानि की लिविंग लेजेंड, एक ऐसे राजनेता जिनके बारे में जितनी बात की जाए कम ही होगा। जिन्होंने राजनीति से ऊपर देश की जनता के हित को ऊपर रखा और देश के सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में उभर कर सामने आए।

अपने नाम के सरीखे ही इन्होंने बड़ी दृढ़ता के साथ राजनीति और देशवासियों के दिल में जगह बनाई और जो कुछ किया वो भी अडिगता के साथ किया।

अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में काफी कुछ ऐसा है जो बहुत ही रोचक है जैसे कि उन्होने खुद ये बाता साझा की थी कि चुनाव के नतीज़ों के वक्त माहौल बड़ा ही रोमांचक हुआ करता था उस वक्त पर बस दो ही बातें मायने रखा करती थी एक ये कि क्रिकेट में इंडिया पाकिस्तान को हराती रहे और राजनीति में बीजेपी कांग्रेस पर विजय प्राप्त करती रहे।

राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी अपनी कविताओं के ज़रिए काफी कुछ कह दिया करते थे और उन लोगों को सबक भी सिखा दिया करते थे जो उनसे या देश से उलझने की कोशिश किया करते थे।

ज़रा इस कविता पर ही नज़र डालिए। ‘हम सांप को दूध पिलाना जानते हैं तो सांप का फन कुचलना भी जानते हैं”।

वो एक ऐसा दौर था जब देशवासी भी दिल से चाहते थे कि देश की राजनीति में कमल ही खिले और देशवासियों में कुशल नेतृत्व ही मिले।

वाजपेयी की करीबी मित्र राजकुमारी, इंदिरा गांधी की कज़िन थी।  ग्रेजुएशन के दौरान, विक्टोरिया कॉलेज में उनकी मुलाकात अटल जी से हुई। अगर जानकारों की मानें तो अटल ने उनके लिए किताब में प्रेमपत्र रख कर भेजा था लेकिन वो लव लैटर उन्हें नहीं मिल सका और फिर उनकी शादी कहीं और हो गई और अटल जी की प्रेम कहानी अधूरी रह गई।

अटल बिहारी वाजपेयी  अपनी धुन के जितने पक्के थे उतने ही ह्यूमरस भी थे। किसी एक गोष्ठी के दौरान किसी ने उनसे पूछा कि ‘आपका नाम अटल है, टिककर तो रहिए’   तो वाजपेयी  ने तुरंत अपने अंदाज़ में जवाब दिया, ‘आगे बिहारी भी लगा है’।

एक बार ऐसी ही किसी बहस के दौरान बात राम मंदिर के मुद्दे पर चली तो विपक्ष में किसी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि ‘राम तो मेरे नाम में लगा है, बीजेपी कहां से दावा कर रही है.’ इस पर अटल बोले, ‘नाम की न कहें, राम नाम तो हराम में भी होता है’।

ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिनसे आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी कितने ह्यूमरस हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी पर कईं किताबें लिखी गईं हैं और इन्ही में से एक है ‘द अनटोल्ड वाजपेयी- पॉलिटीशियन एंड पैराडॉक्स’ जिनमें उनसे जुड़े कईं दिलचस्प किस्सों को उजागर किया गया है।

राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी, देश के एक सशक्त नेता है, भले ही अब वो राजनीति से दूर हैं लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी में, देश की राजनीति में और देशवासियों के दिल में उनका स्थान बहुत खास है, इतना खास कि आज भी उनके सम्मान में देशवासियों का दिल रमता है।

अब तो आप जान गए होंगें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जी अब तक क्‍यों कुंवारे हैं। अटल जी की प्रेम कहानी तो अधूरी ही रह गई।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago