विशेष

​अटल बिहारी वाजपेयी की 10 अनमोल तस्वीरें ! पढ़िए सड़क से प्रधानमन्त्री बनने का अटल सफरनामा

​अटल बिहारी वाजपेयी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है.

यह वह नाम है जिस पर पूरा भारत गर्व करता है. भारत के मुद्दे और भलाई की बात कहने वाले अटल जी को पूरा भारत पसंद करता है.

आज हम आपको ​अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ी कुछ अहम् तस्वीरों को आपके सामने ला रहे हैं और इनके प्रधानमंत्री बनने तक के पूरे सफ़र से आपको वाकिफ कराने वाले हैं-

1.   ​अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1925 को हुआ. यह दिन क्रिसमस का भी दिन होता है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर के ही विक्टोरिया कॉलेज और कानपुर के डीएवी कॉलेज में हुई.

2.   अटल जी का एक सपना अभी तक अधूरा है. कह कहते थे भारत के हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा मिलनी चाहिए. बचपन में यही बातें इनके पिताजी इनसे कहते थे.

3.   जनसंघ ने कभी सपना देखा था कि भारत को विश्व का नंबर एक देश बनायेंगे. जनसंघ पार्टी ही आज भारतीय जनता पार्टी के नाम से जानी जाती है. ​अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ के अध्यक्ष 1968 से 1973 तक रहे हैं.

4.   ​अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण सुनने के लिए दूर-दूर से हजारों मिल की दूरी तय करके, बैलगाड़ी पर जन समूह आता था. आज शायद ही ऐसा कोई नेता हो जिससे लोग इतना प्यार करते हों.

5.  ​अटल बिहारी वाजपेयी पत्रकार और संपादक भी रहे हैं. संघ की पत्रिका निकालने के इन्होनें अपनी वकालत को भी छोड़ दिया था.

6.   भारत की आजादी के लिए भी अटल जी, अंग्रेजों से दो-दो हाथ कर चुके हैं. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन जिसने ब्रिटिश उपनिवेशवाद में इन्होनें भाग लिया था.

7.   सन 1955 में पहली बार इन्होनें लोकसभा का चुनाव लड़ा था और 1977 के अन्दर मोरारजी देसाई की सरकार में मंत्री रहे थे.

8.   अटल जी पहली बार सन 1996 में कुछ दिनों के लिए ही प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 1998 में दोबारा प्रधानमंत्री बने और पूरे 5 साल तक प्रधानमंत्री रहे.

9.   देश को परमाणु संपन्न बनाने में अटल बिहारी वाजपेयी जी का बड़ा योगदान माना जाता है. स्वर्गीय वैज्ञानिक एव पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम इस बात को कई बार स्वीकार कर चुके हैं.

10. अटल जी ने सयुक्त संघ में जब हिंदी के अंदर अपना भाषण दिया था तो वह पल पूरे भारतवर्ष के लिए काफी अहम पल थे.

तो इस तरह से अटल जी भारत माता के सपूत बनकर उभरे थे और भारत माता की लाज-रक्षा के लिए इन्होनें अपना सब कुछ न्योछावर आर दिया था. निश्चित रूप से अटल जी भारत के टॉप प्रधानमंत्री रहे हैं और आगे भी रहेंगे.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago