Categories: बॉलीवुड

कुण्डली विश्लेषण: जनिए क्या है लिखा है शाहरुख़ खान की किस्मत में

सेलिब्रिटी – शाहरुख़ खान

जन्म तिथी – 2 नवंबर 1965

जन्म समय – 2:30 AM

जन्म का स्थान – दिल्ली

शाहरुख़ खान की जन्म राशि मकर है तो वहीं उनका जन्म लग्न सिंह है.

शाहरुख़ खान के इंटरनेट पर मिले बर्थ टाईम के अनुसार आज हम उनकी चंद्र कुंडली का अध्ययन करने जा रहे है. शाहरुख़ खान को इंडस्ट्री में आए हुए काफी साल हो चुके है लेकिन अब भी वो बॉलीवुड के बादशाह बनें हुए हैं.

आईए जानते है कि ग्रहों ने उनके जीवन में कैसी भूमिका अदा की है.

तीसरे स्थान में सूर्य

यहां पर लग्न का स्वामी सूर्य तीसरे स्थान में आकर बैठा है. जिस वजह से  उनको अपने  सहयोगियों के साथ थोड़ी परेशानी हो सकती हैं. तीसरे भाव का स्वामी शुक्र है शुक्र और सुर्य आपस में शत्रुता रखते हैं. लेकिन इसके बावजूद इसका ज्यादा कुछ विपरित असर नहीं पड़ेगा, उनकी कुंडली में राजनीच भंग योग जो बन रहा है. ये योग उन व्यक्तियों के लिए विशेष लाभदायक होता है जो कि गैर फ़िल्मी बैग्राउंड से आए है वो अपनी मेहनत के दम पर यहां विशेष मुकाम हासिल कर सकते हैं. यानि कुल मिलकर जिनका जन्म राजकुल में नहीं होता पर वो आगे जाकर राजसी सुख भोगता हैं.

छठवें भाव में चंद्रमा-

12 घर का स्वामी चंद्रमा छठें घर में बैठा हुआ है जिसका राशि स्वामी शनी है. कुल मिलाकर शाहरुख अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकेंगे. लेकिन चंद्रमा की ये स्थिती माता के खराब स्वास्थ की तरफ भी संकेत कर रही हैं.

केतू का चौथे स्थान में होना

केतू के 4 स्थान में होना उनकी मां के गंभीर स्वास्थ समस्या सेे जूझने का इशारा कर रहा है.

मंगल और बुध 4 घर में-

चौथे घर का स्वामी मंगल अपने ही घर में बैठा है जो कि सकारात्मक स्थिती है बुध भी चौथे घर में है जो काफी स्ट्रगल के बाद एक आलिशान घर और सुख सुविधाएं मिलने की ओर संकेत कर रहा है. शाहरुख का घर मन्नत इसका जीता जागता उदाहरण भी हैं. साथ ही में काफी सारी संपत्ती के भी योग है. लेकिन शनि की दृष्टी मंगल पर पड़ रही है और मंगल की दृष्टी शनि पर पड़ रही है जिसके कुछ नकारात्मक परिणाम देखने पड़ सकते है जैसे चोट और सर्जरी. शाहरुख को अपने करियर के दौरान चोट का समाना भी करना पड़ा है साथ गर्दन और पीठ के दर्द से भी वो लंबे वक्त तक पीड़ित रहे है. उन्हें दर्द से निजात पाने के लिए सर्जरी का सहारा तक लेना पड़ा हैं. मंगल और बुध चौथे घर में साथ बैठे हुए है इनका साथ बैठना सकारात्ममक नहीं माना जा सकता है लेकिन बेहद हानिकारक भी नहीं है. बुध की ये स्थिती उनके रिश्तेदारों के लिए काफी लाभदायक होगी कुल मिलकर वो अपने रिलेटिव्स की मदद करने में आगे पीछे नहीं देखेंगे.

शुक्र का पांचवे घर में होना

ये सिनेमा में काम करने वालों के लिए बेहद अच्छी स्थिती है. पांचवे घर का शुक्र साहित्य, कविता, संगीत और एक्टिंग की फ़ील्ड में सफलता दिलाने के लिए उत्तरदायी होता हैं. साथ ही ये एक शार्प ब्रेन भी देता है.

11 वें भाव में गुरु का होना

8 वें घर का स्वामी गुरु ग्याहरवे घर में बैठा है जो कि बुध का घर हैं. हालांकी बुध और गुरु शत्रू है जो कि ज्योतिषीय हिसाब से बेहद अच्छी स्थिती नहीं मानी जाती हैं. लेकिन गुरु की इस घर में स्थिती उनके बच्चों के लिए बेहद लाभदायक है. बच्चों को अपने पिता के द्वारा सुख सुविधाएं मिलने संकेत है. साथ ही में इस घर में गुरु का होना उन्हें एक बेहतरीन होस्ट की खूबियां दे रहा तभी तो वो कई टीवी शोज़ को होस्ट कर चुके है.

7 वें घर में शनि का होना

शनि सातवें घर में बैठा है जिसकी राशि शनि ही है. जो कि अच्छी स्थिती है. इस वजह से वैवाहिक जीवन संतोषजनक है.

10 वें घर का राहू

10 वें घर में बैठा हुआ राहू राजनिती में जाने के लिए अच्छी स्थिती माना गया है. शाहरुख अपना हाथ राजनीति में अपना सकते हैं. संगीत , साहित्य और कविता की तरफ खास रुझान की तरफ भी संकेत करता है.

ये थी शाहरुख खान की चंद्र कुंडली का विश्लेषण जिसके आधार पर उनकी प्रोफेशनल, पर्सनल और हेल्थ लाईफ का एनालिसिस किया गया.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago