ENG | HINDI

महात्मा गांधी सहित 4 लोगों की हत्या ने बदल दी थी दुनिया की तस्वीर!

Mahatma-Gandhi-HD-wallpaper

बेनज़ीर भुट्टो

Benazeer bhutto

बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की ना सिर्फ एक तेज़ तर्रार राजनेता थी अपितु बेनज़ीर पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री भी थी.

दुनिया में बेनजीर की छवि एक प्रगतिवादी नेता की थी. उनके कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच सम्बन्ध भी सुधरे थे. लेकिन उनकी असमय मृत्यु ने सभी समीकरण बदल दिए.

2007 में बेनजीर प्रधानमंत्री पद की मुख्य दावेदार थी.

वो घूम घूम कर देशभर में प्रचार कर रही थी. ऐसे ही दिसम्बर 27,2007 के दिन रावलपिंडी में बेनजीर अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी से प्रचार कर रही थी. समर्थकों का अभिवादन करने के लिए जैसे ही उन्होंने अपना सर बाहर निकला उसी समय उन पर गोलियों की बौछार कर दी गयी साथ ही साथ उनके वाहन को भी बम से उड़ा दिया गया.

बेनजीर की मौत की जिम्मेदारी अल- कायदा ने ली थी. लेकिन आज भी ये माना जाता है कि उनकी हत्या उनके राजनैतिक प्रतिद्वंदियों ने करवाई थी.

1 2 3 4 5