बेनज़ीर भुट्टो
बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की ना सिर्फ एक तेज़ तर्रार राजनेता थी अपितु बेनज़ीर पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री भी थी.
दुनिया में बेनजीर की छवि एक प्रगतिवादी नेता की थी. उनके कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच सम्बन्ध भी सुधरे थे. लेकिन उनकी असमय मृत्यु ने सभी समीकरण बदल दिए.
2007 में बेनजीर प्रधानमंत्री पद की मुख्य दावेदार थी.
वो घूम घूम कर देशभर में प्रचार कर रही थी. ऐसे ही दिसम्बर 27,2007 के दिन रावलपिंडी में बेनजीर अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी से प्रचार कर रही थी. समर्थकों का अभिवादन करने के लिए जैसे ही उन्होंने अपना सर बाहर निकला उसी समय उन पर गोलियों की बौछार कर दी गयी साथ ही साथ उनके वाहन को भी बम से उड़ा दिया गया.
बेनजीर की मौत की जिम्मेदारी अल- कायदा ने ली थी. लेकिन आज भी ये माना जाता है कि उनकी हत्या उनके राजनैतिक प्रतिद्वंदियों ने करवाई थी.