अब्राहम लिंकन
लिंकन शायद अभी तक हुए सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों में सबसे ज्यादा सम्मानित और प्रसिद्द है.
रंगभेद से लेकर गृह युद्ध तक ऐसे बहुत से मामले थे जिन्हें लिंकन ने बखूबी सुलझाया था. लेकिन लिंकन द्वारा जनहित में लिए गए निर्णय और उनकी कार्यशैली से बहुत से लोग खफा भी थे.
समय समय पर लिंकन को उनकी मौत की साजिश के बारे में चेताया भी जाता था. लेकिन लिंकन ने कभी इन सब बातों पर अधिक ध्यान नहीं दिया. 18 अप्रैल 1965 के दिन लिंकन वाशिंगटन में एक नाटक देखने गए. अचानक ही एक आदमी दर्शक बॉक्स में आ गया और लिंकन के सर पर गोली मार दी.
लिंकन की मृत्यु से अमेरिका के इतिहास की एक महत्वपूर्ण हस्ती का अंत हुआ था.