खेल

एशिया कप में पाकिस्तान से जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बना डाले कई रिकॉर्ड्स

एशिया कप में पाकिस्तान के साथ हुए दूसरे मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर अपने चाहने वालों को शानदार तोहफा दिया है.

टीम इंडिया ने पाक 9 विकेट से हराने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बना डाले.

एशिया कप में पाकिस्तान से मिली दूसरी जीत वनडे क्रिकेट में विकेट के लिहाज भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

एशिया कप में टीम इंडिया ने 9 विकेट और 63 बॉल रहते ही यह मुकाबला जीत लिया. इससे पहले 19 सिंतबर के मैच में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. कल के मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी कई रिकॉर्ड बनाएं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले तीसरी भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने 181 पारियों में रिकॉर्ड बनाया, जबकि उनसे पहले सौरव गांगुली (174 पारी) और विराट कोहली (161 पारी) यह कारनामा कर चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो हाशिम अमला ने सिर्फ 130 पारियों में 7 हजार रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा और शिखर धवन की टीम इंडिया की ओर से 5वीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है. दोनों ने मिलकर 84 पारियों में 3846 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में सचिन-गांगुली का नाम सबसे ऊपर हैं जिन्होंने भारत के लिए 176 पारियों में 8227 रन बनाए हैं. रोहित ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे तेज 5 हजार रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित ने इस मामले में सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. रोहित ने सिर्फ 102 पारी में 5 हजार रन बनाए जबिक ओपनिंग करते हुए इतने रन सचिन ने 111 पारियों में बनाए थे.

एशिया कप में टीम इंडिया के बॉलर युजवेंद्र चहल भारत की ओर से वनडे में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं.

चहल ने 30 मैचों में ही यह कारनामा किया है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर उन्हीं के साथी कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 24 वनडे में अपने 50 विकेट पूरे किए थे. अजीत आगरकर भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने सिर्फ 24 वनडे में यह कीर्तिमान हासिल किया था.

धवन ने 114 रनों की पारी खेलकर वनडे में अपना 15वां शतक पूरा किया. धवन के अलावा टीम इंडिया से सचिन, सौरव, कोहली और रोहित ही 15 से ज्यादा शतक लगा पाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा नाबाद 111 रनों की पारी खेलकर अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया. इस मामले में वो बस टीम इंडिया के खिलाड़ियों विराट, सचिन और सौरव से ही पीछे हैं.

एशिया कप में भारत की इस जीत में बॉलर्स की अहम भूमिका रही युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लेकर भारत की जीत की रहा आसान बना दी. इस जीत के साथ ही क्रिकेट फैंस की उम्मीदें अब टीम इंडिया से और बढ़ गई है वो तो यही चाहेंगे कि भारतीय टीम अब एशिया कप लेकर ही देश लौटे.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago