ENG | HINDI

दुनिया खत्म होने तक अमर रहेगा यह योद्धा ! महाभारत काल से भटक रहा है धरती पर !

द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा

श्रीकृष्ण ने दिया था भटकने का श्राप

पौराणिक कहानियों के मुताबिक पिता द्रोणाचार्य की मृत्यु का बदला लेने के लिए अश्वत्थामा ने अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र चलाया था, लेकिन तब भगवान श्रीकृष्ण ने परीक्षित की रक्षा की.

जिसके बाद अर्जुन ने अपनी तलवार से अश्वत्थामा के सिर के केश काट डाले और मस्तक से मनी निकाल ली. और इस गलती से क्रोधित होकर भगवान श्रीकृष्ण ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को दुनिया खत्म होने तक धरती पर भटकने का श्राप दे दिया.

ashwathama-2

1 2 3 4 5