- योग से प्रेम
देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना योग प्रेम सयुक्त राष्ट्रसंघ में बेहतर रूप से रखा था. जहाँ आज सभी पश्चिम के विचारों को अपनाते जा रहे हैं वहीँ मोदी जी की वजह से आज योग विश्व स्तर पर प्रयोग किया जा रहा है. वहीँ ओबामा अपनी किसी भी विचार से इस स्तर तक वाह-वाही नहीं प्राप्त कर पाए हैं.