- दूसरे देशों से रिश्ते
छोटे देशों से और विश्व के अन्य देशों से रिश्ते बनाने में ओबामा जी बहुत पीछे हैं. इन्होनें अपने विदेशी दौरे कुछ खास देशों में ही किये हैं.वहीँ मोदी जी ने इस स्तर पर अपना नजरिया अलग रखा है. मोदी जी विश्व में सभी तरह के देशों से रिश्तों को मधुर बना रहे हैं.