- मेहमान नवाजी
नरेन्द्र भाई से किसी को कुछ सीखना है तो सबसे पहले मेहमान नवाजी सीखनी चाहिए. ओबामा जी को चाय पिलाना, इनको उपहार में भारतीय संस्कृति देना यह सब मेहमान नवाजी, ओबामा जी कहाँ कर पाते हैं.
अब वक़्त-वक़्त की बात है कि बराक ओबामा का दौर अभी खत्म हो रहा है और नरेन्द्र मोदी का सूरज अभी ऊपर बढ़ रहा है. जैसे चढ़ता सूरज अभी हर जगह छाया रहता है, उसी तरह मोदी जी के सामने अभी कोई टिक नहीं पा रहा है. देश को भी नरेन्द्र मोदी जी से काफी उम्मीद हैं, और प्रधानमन्त्री उसी ओर बढ़ भी रहे हैं.